जैसलमेर : बैण्डवादन के साथ मतदाता जागरूकता शपथ का आयोजन
जैसलमेर। सतरंगी सप्ताह के अन्तर्गत जिला मुख्यालय पर शहरी क्षेत्र के मतदाताओं को जागरूक करने हेतु दूसरे दिन दिनांक 21-4-19 को अमर सागर गेट के पास बैण्ड वादन के साथ मतदाता जागरूकता शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर पुलिस विभाग की बैण्ड द्वारा मधुर स्वर लहरियों द्वारा मतदाताओं को मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया । निर्वाचन विभाग द्वारा निर्धारित मतदाता जागरूकता गीत एवं स्थानीय भाषा में रचित मतदाता जागरूकता गीतों का प्रसारण कर आस-पास के मतदाताओं को मतदाता जागरूकता शपथ हेतु आकर्षित किया गया ।
इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद् जैसलमेर ओम प्रकाष ने उपस्थित मतदाताओं को आगामी लोकसभा चुनाव 2019 में शतप्रतिषत मतदान करने हेतु मतदाता जागरूकता की शपथ दिलवायी उन्होंने बताया कि प्रत्येक मतदाता
को जागरूक करने हेतु इस प्रकार के कार्यक्रम चलाये जा रहे है इसके अन्तर्गत 22 अप्रैल को प्रातः 10 बजे वाहन रैली का आयोजन विजय स्तम्भ से यूनियन चौराहे तक एवं सायं 7ः30 बजे रम्मत का आयोजन दुर्ग स्थित अखेप्रोल में किया जायेगा जिसमें
कृष्ण कम्पनी तेज मण्डली रम्मत कला संस्थान जैसलमेर के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।
इस रम्मत में कमलकिषोर आचार्य, रमेष बिस्सा, नवलकिषोर पुरोहित, हरिवल्लभ बोहरा, विजय कुमार बल्लाणी, राजेन्द्र बरसा षिवकुमार आचार्य, यष शर्मा, प्रिन्स बिस्सा, गिरधर पुरोहित, ब्रज व्यास, कन्हैया शर्मा,मयंक आचार्य,हीरू सेवग, दिलीप शर्मा,
जयेष व्यास, चन्द्रप्रकाष पुरोहित, प्रवीण गोपा व अन्य कलाकार भाग लेंगे। ।
सहायक नोडल प्रभारी स्वीप राजकुमार विष्नोई ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पुलिस विभाग ,खेल विभाग एवं उपस्थित सभी जागरूक मतदाताओं का आभार व्यक्त किया ।