बॉबी छाबड़ा से सघन पूछताछ जारी, जल्द खुल सकते हैं कई राज़
बाइट – रुचिवर्धन मिश, डीआईजी
इंदौर – भूमाफिया बाबी छावड़ा से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है बातादे की शुक्रवार को भूमाफिया बाबी छावड़ा को पुलिस ने गिरफ्तार किया था बाबी छावड़ा के खिलाफ खजराना की रहने वाली महिला ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि बाबी छावड़ा ने उसके मकान पर कब्ज़ा कर लिया है और लगातार जान से मारने कि धमकी दे रहा है जिसके बाद खजराना में मुकदमा दर्ज किया गया था तब से ही भूमाफिया बाबी छावड़ा फरार चल रहा था आरोपी को पकड़ने के लिए इंदौर पुलिस ने 20 हजार इनाम भी रखा था फिलहाल आरोपी बाबी छावड़ा पुलिस की गिरफ्त में ओर उससे लगातर पूछताछ कर रही है आरोपी शहर में सहकारिता संस्था का सदस्य था ओर सैकड़ों कालोनी काटी थी जिसमें करोड़ों रुपए का लाभ अर्जित किया था आरोपी को कल कोर्ट पेश किया गया था जहां से चार दिन की रिमांड पर लिया गया है फिलहाल पुलिस आरोपी बाबी छावड़ा के सहयोगियों का पता लगाने में जुटी हुई है वहीं कई दस्तावेज भी खंगाले का रहे हैं।