National News
ब्रेकिंग : पाकिस्तान के फाइटर प्लेन ने फिर करी पुंछ में घुसपैठ, भारतिय फौज ने वापस खदेड़ा, बॉर्डर पर शुरू हुई भारी गोलाबारी
दिल्ली। अभी अभी मिली ख़बर के अनुसार दो पाकिस्तानी फाइटर जहाज़ आज फिर पुंछ सेक्टर में घुस आए जिन्हें भारतिय वायुसेना ने खदेड़ दिया, साथ ही सीमा पर दोनों ओर से भारी गोलाबारी शुरू हो गई है।
पाकिस्तान की ये हरकत कल के इमरान खान के बयान के बाद हुई है जिसमें उन्होंने अमन और बातचीत करने को कहा था, ये हरकत साफ पाकिस्तानी दोगला पन दिखाती है।