‘ 14 तारीख की महारैली की तैयारी के लिए इंदौर आया हूं ‘ : सिंधिया
बाईट – ज्योतिरादित्य सिंधिया, कांग्रेस महासचिव
इंदौर – इंदौर पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मीडिया से मुखातिब होकर कहा कि
14 तारीख को कांग्रेस की महारैली की तैयारी के लिए इंदौर आया हूं।
झारखंड के चुनाव प्रचार से वापस आया हूं झारखंड में कांग्रेस के लिए अच्छी संभावना है जो गठबंधन है झारखंड में और आरजेडी के साथ जेएमएम और आरजेडी के साथ हुआ है । मुझे विश्वास है जनता बदलाव लाएगी ।
नागरिक संशोधन बिल पर बोले सिंधिया केवल कांग्रेस ही नही बहुत सारी पार्टियां इसका विरोध कर रही है, देश के अनेक राज्यों में उत्तर-पूर्व राज्यों में आप स्थिति देखिए हमारे संविधान के निर्माता बाबा साहब अंबेडकर संविधान लिखने के समय ना जात पात किसी को उस दृष्टिकोण से नही देखा केवल भारत के नागरिक के रूप में देखा जाएगा ।
पिछले तीन चार हजार सालों से इस भारत माता की माटी ने सभी को अपनाया है वासुदेव कुटुंबकम यही भारत की विशेषता रही है जो बिल आज लाया जा रहा है और जो अध्यादेश आज लाया जा रहा है मैं मानता हूं कि जो भारत की विचारधारा है भारत की सभ्यता है सभी को साथ में लेकर चलना राज्यों और देशों के आधार पर हुआ है धर्म के आधार पर नही हुआ।
यूरिया पर बोले सिंधिया बहुत कमी है। हमने यह मुद्दा केंद्र सरकार के सामने उठाया है, अफसोस की बात है जो केंद्र को मदद करना चाहिए हर साल यह मुद्दा उठता है कांग्रेस के शासन में जब हम केंद्र में थे हम हर राज्य को यूरिया देते थे और यह केंद्र सरकार की जिम्मेदारी बनती है, यूरिया अगर नहीं पहुंचा तो किसान को जो नुकसान पहुंचेगी हम उस मुद्दे को भी उठाएंगे।