बड़गोण्डा में युवक की निर्मम हत्या, तीन दोस्तो पर आरोप
एसके शर्मा , जांच अधिकारी , एमवाय चौकी , इंदौर
सतीश , पिता
इंदौर के समीप बड़गोदा थान क्षेत्र में एक युवक की हत्या कर दी गई , घटना को देर रात अंजाम दिया गया बताया कि घटना को अंजाम देने वाला दोस्त ही है जो युवक को घर से बुलाकर ले गया और हत्याकांड को अंजाम दे दिया फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
घटना इंदौर के समीप बड़गोंडा थानां क्षेत्र की बताई जा रही है बताया जा रहा है बड़गोंडा थाना क्षेत्र में युवक बॉबी कौशल की हत्या कर दी गई , बताया जा रहा है कि हत्या की घटना को अंजाम बॉबी के दोस्त मोहित ,ऋषि और प्रशांत पर हत्या का आरोप बॉबी के परिजनों ने लगाया , वही बताया जा रहा है कि तीनों दोस्त देर रात बॉबी को घर से बुलाकर ले गए और फिर जब परिजनों ने घर पर जाकर मोहित ,ऋषि और सतीश से पुछताछ को तो उनका कहना था कि वह घर जाकर सो गया और सुबह इन तीनो ने ही घर आकर सूचना दी कि वह घर के सामने पड़ा हुआ है जब परिजनों ने बॉबी को जाकर देखा तो उसकी मौत हो चुकी है वही शरीर पर कई तरह के वार थे वही तीनो के परिजन थाने में रिपोर्ट दर्ज नही करवाने के लिए भी दबाव बना रहे थे फिलहल पुलिस ने पूरे मामले में मामला दर्ज कर जांच शुर कर दी है।