बड़े गांजा तस्कर गिरोह क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में, 25 किलो गांजे के साथ पकड़ाए
अमरेंद्र सिंह , एडिशनल एसपी , इंदौर
इंदौर क्राइम ब्राच पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। बताया जा रहा है कि मादक पदार्थो की तस्करी करने वाली एक गैंग को पकड़ने में इंदौर क्राइम ब्रांच ने सफलता पाई है।
बताया जा रहा है कि इंदौर क्राइम ब्रांच ने मादक पदार्थों की तस्करी करवाने वाले तीन आरोपियों को पकड़ा है और यह आरोपी इंदौर के अलावा खरगोंन सीहोर भोपाल आष्टा और सोनकच्छ में अवैध गांजा सप्लाई करते थे खास बात यह है। कि यह कपास के खेत के बीच में गांजा उगा रखा था और लंबे समय से तस्करी कर रहे थे।
पुलिस को सूचना मिली थी कि एक काले रंग की बजाज मोटरसाइकिल पर एक बोरी के अंदर गांजे को लेकर धामनोद से खजराना लाया जा रहा है। और इसी कड़ी में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तीनों आरोपियों को पकड़ा है पकड़े गए आरोपी का नाम जगदीश निनामा, रतन खराड़ी, रामप्रसाद पेपर वाला जो भी जिला धार का है पकड़े गए गांजे की कीमत तकरीबन छ लाख रुपये बताई जा रही है। वही पकड़े गए तीनो आरोपीयो से पूछताछ की जा रही है।