भंवर सिंह शेखावत के राजनितिक भाग्य का सूर्य उदय हो सकता हे।
इंदौर लोकसभा चुनाव 2019 इंदौर से श्रीमती सुमित्रा महाजन द्वारा चुनाव लड़ने से स्पस्ट मन करने के बाद अब इंदौर में पार्टी को ऐसे चेहरे की तलाश हे जिसका संपर्क ,जातिगत समीकरण नगर के साथ ग्रामीण इलाको में भी हो। राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय अपने बेटे को विधायक बना रेस से बाहर हो चुके है। ऐसे में इंदौर से कोंन होगा बीजेपी का उम्मीदवार इंदौर की जनता में उत्सुकता बढ़ती जा रही है । कांग्रेस इंतजार में है कि पहले बीजेपी अपना उम्मीदवार घोषित करे। लोकसभा चुनाव बाद सरकार बनाने के दावे कर रही बीजेपी जीते हुए विधायक को टिकट नही देगी ऐसा लगता है। बीजेपी में वरिष्ठता के क्रम में कई नाम है उनमे प्रमुखता से श्री कृष्ण मुरारी मोघे,बाबू सिंह रघुवंशी,भँवर सिंह शेखावत हे। लेकिन इंदौर में वर्षो से राजनीति साजिशो का शिकार उच्च शिक्षित,सहकारिता में मध्यप्रदेश के सर्वश्रेष्ठ नेता,पूर्व अपैक्स बैंक अध्यक्ष,पूर्व विधायक कृभको के डायरेक्टर श्री भँवर सिंह शेखावत से बढ़िया नाम कोई नही हो सकता इंदौर के लिए। भँवर सिंह शेखावत में काबिलियत है इंदौर को चहुमुखी विकास के शिखर पर ले जाने की। श्री शेखावत जी का ग्रामीण में भी संपर्क बहुत बढ़िया हे। लेकिन कांग्रेस बहुत सावधानी से अपने टिकट वितरण कर रही है 20 से 25 सीट जितने का दावा कर रही है कांग्रेस। जिसका उदाहरण भोपाल से पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय का टिकट है जिसने पूरी बीजेपी में हलचल मचा रखी है। ऐसे में इंदौर से ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी कांग्रेस मैदान में उतार सकती हे। जो भी हो श्रीमती सुमित्रा महाजन के मैदान छोड़ने के बाद इंदौर सीट बीजेपी के लिए आसान नहीं लगती अब मुकाबला एक तरफ़ा नहीं होगा ,खेर जो भी हो ये बात निश्चित है इंदौर को सांसद के रूप में नया चेहरा मिलने वाला है। अशोक रघुवंशी भारतीय न्यूज़