भगवान भी सुरक्षित नहीं : इंदौर के एक ही मंदिर में हो चुकी तीन बार चोरी लेकिन पुलिस के कानों में नहीं रेंगी जूं, रहवासियों में भारी आक्रोश
इंदौर शहर में हो रही मंदिरो में चोरी की घटनाए रुकने का नाम नहीं ले रही है। शुक्रवार रात 78 स्थित विश्वकर्मा मंदिर में चोरों द्वारा तीसरी बार चोरी की घटना को अंजाम दिया गया।
मंदिर में दान पेटी को तोड़ कर 8 से 10हजार रुपए निकाल लिए गए साथ ही मंदिर की सामग्री भी चोरी हुई है जिसकी शिकायत रहवासियों ने लसूड़िया थाने पर की है ।
78 अरण्य नगर स्थित विश्वकर्मा मंदिर में तीसरी बार चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। मंदिर के अध्यक्ष राधेश्यामजी विश्वकर्मा ने बताया कि विगत कई महीनों से मंदिर के गार्डन में शाम होते ही असामाजिक तत्वो द्वारा नशा खोरी की जाती है। कई बार शिकायत करने के बाद भी जब कोई कार्रवाई नहीं की गई तो मदिर में समाज के लोगों ने चेंनल गेट भी लगवा दिया लेकिन एक बार फिर यहां चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया।
बाइट
मंदिर संरक्षक, राधेश्याम विश्वकर्मा
समाज के लोग और रहवासियों का कहना है कि अगर रोज रात को पुलिस गस्त करे तो चोरी की वारदातों पर लगाम लाइ जा सकती है।