भाजपा के अर्जुन को जान का खतरा पुलिस से मांगी विशेष सुरक्षा,केन्द्रीय मंत्री है भाजपा प्रत्याशी
बीकानेर। लोकसभा चुनावों में बीकानेर संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी एवं केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के लिये यह चुनाव खतरे का सबब बन गया है,खतरे को भांप कर उन्होने पुलिस से सुरक्षा बंदोबश्त की दरख्वास्त की है। प्रचार की मुहिम में जुटे अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि विरोधी गुट के लोग पिछले काफी समय से हमारे चुनाव अभियान में विघ्न डाल रहे है,वह मेरे या मेरे समर्थकों पर हमलेबाजी का प्रयास कर चुके है। प्रचार कार्यक्रमों के दौरान काले झंडे दिखाने और हुड़दंग करने वाले तत्वों का हौंसला लगातार बढता जा रहा है। हालांकि विरोधी तत्वों की इन हरकतों से भाजपा कार्यकर्ता में गहरी नाराजगी और रोष व्याप्त है,लेकिन अनुशासन की डोर से बंधे कार्यकर्ता धैर्य धारण किये हुए है। अर्जुनराम ने कहा कि चुनावी दौर में भाजपा के खिलाफ माहौल बिगाड़ रहे इन विरोधी तत्वों को विपक्षी पार्टी का समर्थन मिला हुआ है,वैसे तो सारी जनता और भाजपा संगठन मेरे साथ है, लेकिन वर्तमान में जो हालात देखने को मिल रहे हैं, उसके मैंने मद्देनजर सुरक्षा मांगी गई है। जानकारी में रहे कि बीते करीब दस दिनों में पांच बार अर्जुनराम मेघवाल के कार्यक्रमों में काले झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शित करने की घटनाएं सामने आई है। खबर है कि रविवार को भी शहर में भाजपा की ओर से आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में घुस आये विरोधी तत्वों ने जमकर हंगामा किया और काले झंडे दिखाये। इससे दो दिन पहले स्टेशन रोड़ पर नागरी भंडार के पास प्रचार करने पहुंचे भाजपा प्रत्याशी और उनके समर्थकों को विरोधी तत्वों ने घेर लिया और झगड़ेबाजी का प्रयास किया,इस दौरान पुलिस ने बीच बचाव कर माहौल शांत कराया।