भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री राकेश सिंहजी ने प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक ली….
इंदौर, 10 फरवरी 2019, भारतीय जनता पार्टी नगर अध्यक्ष गोपीकृष्ण नेमा महामंत्री मुकेशसिंह राजावत, गणेश गोयल, घनश्याम शेर ने बताया कि आज प्रदेश अध्यक्ष श्री राकेश सिंहजी ने संगठन द्वारा तय कार्यक्रमों के संदर्भ में एवं प्रधानमंत्रीजी के धार आगमन की तैयारियों के संदर्भ में भाजपा प्रमुख पदाधिकारियों की आवश्यक बैठक होटल रेडिसन में ली।
बैठक में श्री राकेश सिंहजी ने कहा कि इंदौर ऐसी जगह है जहां से वातावरण का निर्माण होता है। लोकसभा चुनाव को देखते हुए प्रधानमंत्रीजी का जो कार्यक्रम धार के लिए तय हुआ है, उक्त कार्यक्रम में आप सभी की सहभागिता होना चाहिए। आपने कहा कि पार्टी के बहुत सारे कार्यक्रम की तिथियां संगठन ने तय कर दी है । उक्त सभी कार्यक्रम उक्त तिथि में आप सबकी सहभागिता से संपन्न होना चाहिए।
कल 11 फरवरी को पंडित दीनदयालजी उपाध्याय की पुण्यतिथि पर होने वाले समर्पण दिवस कार्यक्रम पर आपने कहा कि आप सभी कल एक ही दिन में सहयोग निधि एकत्रित करने का कार्य कर पूरे प्रदेश को प्रेरणा दें। हम सब मैदान में उतरकर एक ही दिन में सहयोग निधि का कार्य पूरा करें। 28 फरवरी को माननीय प्रधानमंत्रीजी का संवाद कार्यक्रम प्रत्येक मंडल में आवश्यक रूप से हो इसकी चिंता एवं तैयारी आप सभी को करना है। आप सभी पूरे जोश और उत्साह के साथ मैदान में उतर जाएं। लोकसभा चुनाव की तिथि आने में बहुत ही कम दिन शेष बचे हैं।
आपने कहा कि केंद्र में मोदीजी की सरकार पुनः बने यह जनता चाहती है इसमें हमारी तरफ से कोई गलती नहीं होना चाहिए। हम अपनी जवाबदारियों के अनुरूप सारे कार्य करें। केंद्र सरकार और मोदी जी के द्वारा सवर्णों को दिए गए 10% आरक्षण को हम प्रत्येक परिवार तक लेकर जाएं ताकि मोदी सरकार के द्वारा लिए गए निर्णय उन तक पहुंच सके। इंदौर उत्सवों का शहर है कोई भी कार्यक्रम इंदौर में इस तरह से होना चाहिए कि लगातार उसकी याद बनी रहे । अंत में भाजपा के पूर्व विधायक श्री लोकेंद्र सिंह तोमर एवं वरिष्ठ जनसंघी श्री जड़ावचंदजी जैन को श्रद्धांजलि दी गई।
बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेश अध्यक्ष श्री राकेश सिंहजी, वरिष्ठ नेता श्री कृष्णमुरारी मोघे, संभागीय संगठनमंत्री श्री जयपाल सिंह चावड़ा, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री सुदर्शन गुप्ता, श्री जीतू जिराती, प्रदेश प्रवक्ता श्री उमेश शर्मा, विधायक श्री महेंद्र हार्डिया, सुश्री उषा ठाकुर, श्री आकाश विजयवर्गीय, डॉ राजेश सोनकर, श्री मधु वर्मा, श्री शंकर लालवानी, डॉ उमाशशी शर्मा, श्री गोविंद मालू, मुकेशसिंह राजावत, गणेश गोयल, घनश्याम शेर, कमल वाघेला, बबलू अभिषेक शर्मा, नानुराम कुमावत, सुमित मिश्रा, आलोक दुबे, देवकीनंदन तिवारी, गोपालसिंह चौधरी, देवनारायणसिंह परिहार, उमानारायण पटेल, प्रदीप नायर, चिंटू वर्मा, गुमान सिंह, नारायण पटेल, सीटू छाबड़ा, गुड्डा शुक्ला, गौरव परिहार, भानु चौहान, विवेक सिन्हा आदि प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे।