भारत की पहली एलजीबीटी स्प्रिंटर दुतीचंद की ख्वाईश- मेरी बायोपिक में कंगना रनौत निभाए रोल
एशियाई गेम्स 2018 में दो सिल्वर मैडल जितने वाली दुतीचंद भारत की पहली एलजीबीटी एथलिट है। उन्होंने अप्रैल 2019 में सार्वजनिक रूप से स्वीकार की वे ओडिशा में रहने वाली एक लड़की के साथ रेलेशनशीप में है। कई फिल्ममेकर्स उनकी बायोपिक बनाना चाहते हैं और फिल्म के राइट्स के लिए अप्रोच भी कर रहे है। इनमे राकेश ओमप्रकाश मेहरा और अनिल कपूर जैसे नाम भी शामिल हैं। दुतीचंद ने बताया कि उनकी बायोपिक करने वाला उन्ही की तरह साहसी और निडर होना चाहिए। वे बताती है कि- मुझे लगता है मेरी कहानी को परदे पर कंगना रनौत ही बखूबी निभा सकती हैं। इसपर कंगना ने कहा कि मुझे जानकार ख़ुशी हुई कि मैं उनका रोल निभाने के काबिल हूँ। वे काफी साहसी है और उन्हीने अपनी पर्सनल एवं प्रोफेशनल लाइफ दोनों को अच्छे से स्थापित किया है। बता दे कि 2014 में दुतीचंद पर जेंडर विवाद के चलते ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेलों से एक साल के लिए प्रतिबन्ध लगा दिया था। उनपर पुरुष होने का के आरोप लगे थे हालांकि उनकी अपील पर स्विट्ज़रलैंड स्तिथ खेल मध्यस्थता अदालत ने इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ एथलेटिक्स फेडरेशन के फैसले को बदल दिया। और वे 2016 रियों ओलिंपिक में हिस्सा ले सकी।