World
भारत के एंटी सैटेलाइट परिक्षण पर अमरीका बोलै – पहले ही बहुत कचरा हो रखा है
भारत के एंटी-सैटेलाइट मिसाइल परीक्षण के बाद अमरीका के कार्यवाहक रक्षा मंत्री पैट्रिक शानाहान ने अंतरिक्ष में कचरा बढ़ने को लेकर आगाह किया है.
पैट्रिक का कहना है कि इस तरह के परीक्षण से अंतरिक्ष में ‘कचरा’ पैदा होता है. बुधवार को भारत ने अपने ही उपग्रह को मार गिराया था.
पैट्रिक का कहना है कि अमरीका इस बात का अध्ययन कर रहा है, जिसमें भारत ने कहा है कि उसने अंतरिक्ष में कचरा नहीं छोड़ा है.
अमरीका, रूस और चीन के बाद भारत चौथा ऐसा देश है जिसने इस तरह का परीक्षण किया है.
चीन ने साल 2007 में एंटी सैटेलाइट मिसाइल का परीक्षण किया था, जिसके बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसकी काफ़ी आलोचना हुई थी.