भारी पुलिसबल सायरन बजाते हुए निकला, शहर के संयोगितागंज, एमजी रोड, पलासिया , कोतवाली से निकला फ्लैग मार्च
लॉक डाउन के चलते कोरोना महामारी से बचने के लिए पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
कोतवाली व संयोगितागंज अनुभाग क्षेत्र के मुख्यमार्गो से निकाला गया फ्लेग मार्च
फ्लैग मार्च में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री यूसुफ कुरैशी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जय वीर भदोरिया नगर पुलिस अधीक्षक बीपीएस परिहार छह थाना प्रभारी थानों के फोर्स और नगर सुरक्षा समिति के पदाधिकारी उपस्थित
लोगो को लाँकडाउन पालन करने की दी गयी समझाइश
इंदौर पुलिस अधीक्षक पूर्वी क्षेत्र श्री मोहम्मद युसुफ कुरैशी के नेतृव्व मे अति.पुलिस अधीक्षक जोन-1 श्री जयवीरसिंह भदौरिया, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री बी.पी.एस परिहार, नगर पुलिस अधीक्षक संयोगितागंज, पूर्ति तिवारी ,टीआई कोतवाली, टीआई एमजी रोड,टीआई तुकोगंज, टीआई संयोगितागंज, टीआई पलासिया व टीआई छोटी ग्वालटोली एवं संबंधीत थाने के पुलिसकर्मियो व नगर सुरक्षा समिति के पदाधिकारियो के साथ मिलकर एक फ्लैग मार्च जो थाना तुकोगंज क्षेत्र से प्रारंभ करते हुए थाना कोतवाली, एमजी रोड, संयोगितागंज, पलासिया व छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्रो के संवेदनशील व मुख्य मार्गो पर भ्रमण करते हुए निकाला गया जिसमें आम नागरिकों को यह संदेश दिया गया कि समूचा विश्व इस महामारी से ग्रसित है ।
हमारा इन्दौर जिला भी इस महामारी के संक्रमण से झुझता नजर आ रहा है , जिसके चलते हमें और सावधान और सतर्क रहना है घरों के अंदर रहना है । लॉक टाउन के नियम का पालन करना है , चेहरे पर बिना मास्क के बांधे घर से बाहर नहीं निकलना है । अनावश्यक रुप से बाहर घूमने फिरने वालो व लाँक डाउन के नियम का उल्लंघन करने वालो के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी ।