भीनासर स्थित पूर्णेश्वर महादेव मंदिर में सात दिवसीय धार्मिक महोत्सव प्रारंभ
बीकानेर।
अवधूत संत पूर्णानंद जी महाराज की 53 वीं पुण्यतिथि पर भीनासर स्थित पूर्णेश्वर महादेव मंदिर में सात दिवसीय धार्मिक महोत्सव प्रारंभ हुआ। मुरली मनोहर मैदान में गो गुरु कथा का आगाज हुआ। कथा के दौरान कथावाचक साध्वी श्रद्धा गोपाल दीदी ने गो माता की महत्ता बताते हुए कहा कि गो माता में परमात्मा और सकल तीर्थ विद्यमान होते है।
इस दौरान उन्होंने संस्कारों और परंपराओं को कायम रखने का आह्वान करते हुए कहा कि भागमभाग के इस दौर में हम अपने संस्कारों से दूर होते जा रहे है जिससे जीवन में समस्याओं का फैलाव अधिक हो रहा है। मनुष्य जीवन में कल्याण के लिए उन्होंने परमात्मा की निस्वार्थ भाव से भक्ति और गो माता की सेवा करने की सीख दी।
आयोजन समिति के गौरीशंकर सारड़ा ने बताया कि सात दिवसीय आयोजन के पहले दिन यज्ञाचार्य पं.अशोक कुमार ओझा के सानिध्य में 11 कुंडीय रूद्र महायज्ञ हुआ। वहीं नित्य पूजा, रुद्राभिषेक भी हुआ। इस दौरान मंदिर परिसर में सामूहिक संकीर्तन और भजन संध्या का आयोजन भी किया गया।