भीम आर्मी ने किया विरोध प्रदर्शन अलवर दुष्कर्म मामले व जैसलमेर में दो दलित लड़कों के साथ मारपीट को लेकर युवाओ की भीड़ देखते हुए पुलिस प्रशासन ने बढ़ाई चौकसी
जैसलमेर। गुरुवार सुबह 11:30 बजे भीम आर्मी जैसलमेर द्वारा जैसलमेर में हुई भाटिया समाज द्वारा दो दलित लड़कों के साथ कनिष्का होटल में मारपीट व कुछ दिन पहले अलवर में हुई दलित पीड़िता के साथ सामूहिक गैंगरेप व दुष्कर्म मामले को लेकर आज भीम आर्मी ने जिला कलेक्टर को महामहिम राज्यपाल महोदय एवं मुख्यमंत्री महोदय राजस्थान सरकार को ज्ञापन सौप कर अलवर पीड़िता को विभिन्न 9 सूत्रिय मांगो पर अम्ल कर शीघ्र न्याय दिलाएं एवं जैसलमेर में घटित दलित समाज के दो लड़कों को न्याय दिलवाने हेतु पुलिस प्रशासन को सख्त निर्देश दे ताकि जैसलमेर में बढ़ती दलित समाज के प्रति घटनाओं पर अंकुश लगे ।
भीम आर्मी जैसलमेर मीडिया प्रभारी प्रहलाद राठौर बडोडा गांव ने बताया कि विरोध प्रदर्शन भीम आर्मी जिला प्रभारी हरीश इनखिया के नेतृत्व में किया गया इस समय युवा समाजसेवी पूर्व जिला संयोजक गोमाराम जयपाल डांगरी रविंद्र परिहार कमलेश बेगड़ बड़ोडा गांव, दिनेश,शिव, राठौड़ एवं समाज के सैकड़ो युवा मौजूद रहे,। इस समय पहले से तय ज्ञापन देने के लिए सर्व समाज ने पहले ज्ञापन देकर वापिस कचेरी गेट पर आकर भीम आर्मी को समर्थन देकर नारेबाजी की ,ओर पदाधिकारियों ने कहा कि अपराधियों की कोई जात पात नहीं होती है कोई भी अपराधी हो उसको सजा मिलनी चाहिए व् तानाशाही करने वालो को शीघ्र कार्यवाही कर सबक सिखाना चाहिए।
जिला कलेक्टर ने आश्वासन दिया की इस मामले को पुलिस गंभीरता से लेते हुए दोषियों पर कार्यवाही कर अपराध पर अंकुश लगाया जाएगा।