भीमसेना के 105 युवाओं ने उत्साह के साथ किया रक्तदान
जैसलमेर. डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती के उपलक्ष्य में शनिवार को स्थानीय राजकीय जवाहर चिकित्सालय में भीम सेना के तत्वाधान में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। पीएमओ डॉ. जेआर पंवार ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्जित कर रक्तदान शिविर का आगाज किया गया। इस दौरान भीमसेना के 105 युवाओं ने उत्साह के साथ रक्तदान किया। भीम सेना जिलाध्यक्ष हजाराराम जाम ने बताया कि जवाहर चिकित्सालय में सुबह 8 बजे से ही युवाओं, कर्मचारियों, नागरिकों व विद्यार्थियों को जमावड़ा लग गया। शिविर में रिकॉर्ड 104 यूनिट रक्तदान किया गया। इस दौरान रक्तदाताओं का हौंसला बढ़ाने के लिए जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदे, जिला प्रमुख अंजना मेघवाल, जिलाध्यक्ष अजाक मोहनलाल बारूपाल, शिक्षक संघ अम्बेडक के जिलाध्यक्ष सुजाराम इणखियां, गुमानाराम राठौड़, केसराराम बारूपाल, प्रभुराम राठौड़, कांवराराम बामणिया, प्रदीप राठौड़, रमेश बालोच, विक्रम लीलावत, नरेन्द्र पन्नू, दिनेश हिंगड़ा, प्रेमाराम राठौड़, देवीलाल भील, मनीष सिसोदिया, रमेश लहुआ, मनोज सौलंकी और हनुमान कोडेचा आदि उपस्थित रहे। शिविर में डॉ. दमोदर खत्री, प्रकाश परिहार, ताराचंद इणखिया सहित मेडिकल स्टाफ ने सहयोग दिया।