मंत्री के कारण क्षेत्र में गुंडा गर्दी बढ़ गई है और पिछले चार महीनों में साँवेर में गुंडे और बदमाशो के द्वारा लग़ातर हत्या ,लूट जैसी वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है।
मतदान के दिन यानी 19 मई को सावेर विधानसभा के पालिया गाँव मे बीजेपी कार्यकर्ता नेमी चन्द्र तंवर का मामला शांत होने का नाम नही ले रहा है जहाँ हत्याकाण्ड से जुड़े आरोपिययो को पुलिस ने गिफ्तार कर जेल भेज दिया है, लेकिन साँवेर विधानसभा के पूर्व विधायक लग़ातर हत्याकाण्ड को राजनीतिक रूप देने के जुटे हुए है वही एक बार भी साँवेर के पूर्व विधायक राजेश सोनकर ने मैदान पकड़ते हुए सँवारे विधायक एवम स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट पर जमकर आरोप प्रत्यारोप लगाये , हत्याकाण्ड के दिन से राजेश सोनकर जमकर स्वास्थय मंत्री तुलसी सिलावट को घेर रहे है वही हत्याकाण्ड से जुड़े बदमाश स्वास्थय मंत्री तुलसी सिलावट से जुड़े हुए बताये जा रहे है। वही एक बार फिर राजेश सोनकर ने मैदान पकड़े हए साँवेर विधानसभा के शान्ती मार्च का आयोजन किया और पूरे क्षेत्र में शान्ती मार्च निकाला , पूर्व विधायक ने स्वास्थय मंत्री पर आरोप लगाए की मंत्री के कारण क्षेत्र में गुंडा गर्दी बढ़ गई है और पिछले चार महीनों में साँवेर में गुंडे और बदमाशो के द्वारा लग़ातर हत्या ,लूट जैसी वारदातों को आजमा दिया जा रहा है। वही पूर्व विधायक ने आरोप लगाए की स्वास्थय मंत्री ने साँवेर का विकास रोक दिया और उसके तहत साँवेर क्षेत्र में शान्ती मार्च निकाला,जिसकी शुरुआत चारभुजा नाथ मंदिर से हुई जो विभिन्न क्षेत्रों में घुमा ,वही पूर्व विधायक ने भगवान से प्रार्थना की क कमलनाथ सरकार को सद्बुद्धि दे और साँवेर का विकास अपनी रफ्तार से फ़िर से शुरू हो ऐसी प्रार्थना की ।
– राजेश सोनकर , पूर्व विधायक , बीजेपी , इंदौर