मंत्री तुलसी सिलावट के हत्थे चढ़े दो मोबाइल लुटेरे, विजयनगर क्षेत्र में सरेआम लड़की से फोन छीन भागे तभी वहां से गुजर रहे मंत्री ने काफिला रुकवा दोनों चोरों को करवाया पुलिस के हवाले
इंदौर की विजय नगर थाना (Vijay nagar police station Indore) पुलिस ने ऐसे मोबाइल चोर को पकड़ने में सफ़लता हासिल की है जो राह चलते महिलाओ से मोबाइल छीनकर फरार हो जाते थे, मोबाइल छीनकर भागने के दौरान महिला ने साहस दिखाते हुए दोनों युवकों को धक्का देकर गिरा दिया उसी दौरान वहा से गुजर रहे जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट (minister Tulsi Silawat) ने दोनों चोरों को पकड़कर विजय नगर पुलिस के हवाले कर दिया ।
दरसअल पूरी घटना इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र की है जहां दो महिलाएं अपनी एक्टिवा से विजय नगर क्षेत्र से गुजर रही थी तभी एक बाइक पर सवार दो युवक महिला से मोबाइल छीनकर भागने लगे , महिलाओ ने साहस दिखाते हुए दोनों युवकों को धक्का देकर गिरा दिया , दोनों युवकों को गिराने के बाद वह से जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट का काफिला गुजर रहा था तभी दोनों महिलाओ ने मंत्री के काफिले को रोककर सुरक्षा गार्डों से मदद मांगी जिस पर मंत्री जी ने उतरकर पुलिस को फोन करवाया जिसके तुरंत बाद विजय नगर पुलिस मौके पहुची और मंत्री तुलसी सिलावट ने दोनों मोबाइल लुटेरों को पुलिस के हवाले कर दोनों महिलाओ की हिम्मत की तारीफ की है।
बाइट – तहजीब काजी , थाना प्रभारी (Tehzeeb Kazi TI Vijayanagar)
बाईट – तुलसी सिलावट,जलसंसाधन मंत्री