मध्यप्रदेश में हर छोटे छोटे मुद्दे पर सरकार को घेरने वाली भाजपा चुप क्यों?? हनी ट्रेप मामले में बड़े नेताओ की चुप्पी कई सवाल खड़े कर रही है।
विपक्ष की भूमिका में महारथ रखने वाली मध्यप्रदेश बीजेपी को हनी ट्रेप मामले में साँप सूंघ गया है। हर छोटे छोटे मामलो में बढ़चढ़कर बयानबाजी करने वाले प्रदेश प्रवक्ता,पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान,राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय जैसे कई नेता हनी ट्रेप मामले में लंबी चुप्पी साधे बैठे है।
सूत्रों से जो खबरे आ रही है अगर वो सही है। और सरकार अगर बीजेपी से जुड़े इन नेताओं के नाम उजागर करती है तो प्रदेश बीजेपी के कई नेताओ की राजनीतिक दुकानों पर ताले लग जाएंगे। हनी ट्रेप मामला सूत्रों से खबर आ रही है उसके अनुसार संघटन मंत्री,इंदौर के पूर्व विधायक,वर्तमान विधायक, पूर्व मंत्री,राज्यपाल सहित कई बीजेपी समर्थक नेता अधिकारियों के वीडियो फ़ोटो सरकार के पास मौजूद है। कुछ बड़े कांग्रेसी भी उलझे हुए है जिनको बाहर निकालने के प्रयास चल रहे है। विगत 4 दिनों से खबरे आ रही है उनका आधार सूत्र ही है। सरकार की तरफ से कोई नाम उजागर नही किया गया है। और अब जनता की उम्मीद भी गुजरते दिनों के साथ खत्म होती जा रही है। क्योंकि अगर कोई आम आदमी इस मामले में जुड़ा होता तो पहले दिन ही उसका पूरा परिचय 4 पुलिश कर्मियों के बीच खड़ा कर जनता से करवा दिया जाता। और पुलिस अपनी पीठ थप थपा चुकी होती। लेकिन मामला अपने अधिकारियों और राजनीतिक संघटनो से जुड़े धनाड्य उच्च वर्ग का है जिसके लिए कानूनी प्रक्रिया अपने हित के अनुसार बनाना बहुत आसान है। पहले क्रम के ब्लैकमेलर तो पुलिस की गिरफ्त में है लेकिन अब जो 4 दिन से करोड़ो की उगाही कर वीडियो क्लिपिंग में काले चहरो को सफेद करने का कार्य चल रहा है उसकी जाँच कोंन करेगा?? कांग्रेस के नेता,विधायक कई बार आरोप लगा चुके है के कई मंत्री बीजेपी के लिए कार्य कर रहे है। हमने भी देखा है चुनाव पूर्व शिवराज सिंह चौहान पर कितने आरोप लगे थे। और कांग्रेस सरकार बनते ही किस तरह बंद कमरों में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं से शिवराज ने मुलाकाते की थी। जिसका नतीजा विधानसभा के पहले सत्र में ही सामने आ गया था जब शिवराज को क्लीन चिट मिल गयी थी। तो क्या मध्यप्रदेश में अघोषित कांग्रेस बीजेपी गठबन्धन से आप अब भी कोई उम्मीद रखते है कि कोई भी सफेदपोश चेहरा बेनकाब होगा। उम्मीद बहुत कम है।
अशोक रघुवंशी भारतीय न्यूज़