मर चुके पिता का एक महीने से झाड़ फूंक से इलाज करवा रहा मध्य प्रदेश पुलिस का ADG
मध्य प्रदेश के एक सीनियर IPS अफसर राजेन्द्र कुमार मिश्रा के घर से एक सनसनीखेज़ ख़बर आ रही है. ख़बर ये है कि राजेन्द्र मिश्रा अपने पिता की लाश एक माह से घर में रखकर उस पर झाड़-फूंक कर रहे हैं. राजेन्द्र मिश्रा पुलिस मुख्यालय भोपाल में एडीजी हैं. उनके पिता का इलाज करने वाले भोपाल के एक नामी निजी अस्पताल के डॉक्टरों ने मौत और डेथ सर्टिफिकेट जारी करने की पुष्टि की है.
सीनियर आईपीएस अधिकारी राजेंद्र कुमार मिश्रा पर रोंगटे खड़े कर देने वाला आरोप लगा है. आरोप है कि वे अपने मरे हुए पिता की लाश घर में रखकर आयुर्वेदिक इलाज और झाड़-फूंक कर रहे हैं. खबर के अनुसार उनके पिता की मौत की पुष्टि शहर के एक निजी अस्पताल और उसके डॉक्टर कर चुके हैं, लेकिन राजेन्द्र मिश्रा का दावा है कि पिता का अभी भी इलाज चल रहा है.
मिश्रा भोपाल के 74 बंगले स्थित डी-7 में रहते हैं. बताया जा रहा है कि मिश्रा अपने 84 साल के पिता कालूमनी मिश्रा को 13 जनवरी की रात आठ बजकर दस मिनट पर बंसल हॉस्पिटल में इलाज के लिए ले गए थे. इलाज भी हुआ और अगले दिन 14 जनवरी की शाम पौने चार बजे डॉक्टरों ने उनके पिता को मृत घोषित कर दिया और डेथ सार्टिफिकेट भी जारी कर दिया.
बताया जा रहा है कि IPS अफसर राजेन्द्र मिश्रा अपने पिता की मौत पर यकीन नहीं कर रहे. वे लाश का झाड़ फूंक करवा कर उन्हें ज़िंदा करने की कोशिश कर रहे हैं. उनका दावा है कि उनके पिता का इलाज चल रहा है और हालत काफी गंभीर है. आयुर्वेदिक डॉक्टर भी इलाज कर रहे हैं.. राजेन्द्र मिश्रा के घर से कथित तौर दुर्गन्ध उठने की खबरें आ रही हैं. बताया जा रहा है कि बदबू की वजह से एसएएफ के दो जवान बीमार हो गए थे.
सवाल है कि जब अस्पताल प्रबंधन ने डेथ सार्टिफिकेट दे दिया है तो राजेंद्र कुमार मिश्रा मानने के लिए तैयार क्यों नहीं हैं और अगर पिता ज़िंदा हैं तो एक माह होने के बावजूद मिश्रा ने अस्पताल प्रबंधन के ख़िलाफ ग़लत सर्टिफिकेट देने की शिकायत क्यों नहीं की? … क्या इस पूरे घटनाक्रम के पीछे और भी कुछ वजह है, जिसे मिश्रा छुपा रहे हैं.