एमवाय अस्पताल में जांच किट ही नहीं, मरीज़ बाहर से करवा रहे जांच
पीएस ठाकुर अधीक्षक एम वाय
इंदौर – एमवाय अस्पताल में लगभग 11 सौ मरीज भर्ती रहते हैं। इसके अलावा कैंसर चिकित्सालय व मनोरोग चिकित्सालय में भी मरीज भर्ती रहते हैं। हर रोज लगभग 300 से अधिक जांच लैब में की जा रही है। इसमें से 3 जांच किट खत्म होने की समस्या लगातार बन रही है। बजट के बावजूद एमवाय प्रबंधन अपनी लैब में मरीजों को जांच हर समय उपलब्ध नहीं करवा पा रहा है। मजबूरी में मरीज इन जांचों के लिए 1000 रुपए तक खर्च कर रहा है। यही नहीं थायराइड जांच के लिए भी कोई नियमित व्यवस्था नहीं है। एक माह पहले टेस्ट किट खत्म होने से जांच प्रभावित हुई थी। फिर किट आने पर प्रारंभ हुई। 10 दिनों पहले भी किट खत्म होने से जांच के लिए मरीजों को बाजार में 600 से 800 रुपए तक खर्च करना पड़े थे।
दिनदयाल योजना के मरीजों के लिए यह जांच निशुल्क है, लेकिन अन्य मरीजों को इसके लिए अधिक राशि खर्च करना पड़ रही है।