महिला विकास योजनाओं के सफल क्रियान्वयन को लेकर हुई महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक
जैसलमेर। आकांक्षी जैसलमेर में राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य श्रीमती राजुलबेन देसाई की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभगार में जिले में महिला विकास योजनाओं के सफल क्रियान्वय एवं सत्त मानेटरिंग के लिये एक महत्वपूर्ण बैठक का आ आयोजन किया गया।
बैठक के दौरान जिला कलक्टर जैसलमेर नमित मेहता,मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद ओमप्रकाश , उपनिदेषक महिला एवं बाल विकास विभाग जैसलमेर राजेन्द्र चैधरी,मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी जैसलमेर सत्येन्द्र व्यास,सहायक निदेषक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग जैसलमेर हिम्मतसिंह कविया,उपनिदेषक कृषि विभाग महिला अपराध अनुसंधान अधिकारी ,आयुक्त नगरपरिषद जैसलमेर,स्वास्थ्य विभाग की ओर से श्रीजवाहिर चिकित्सालय के पी.एम.ओ ,आर.सी.एचओ श्रम निरीक्षक तथा अन्य विभागीय अधिकारीगण प्रतिनिधिगण मौजूद थे।
आयोग की सदस्य श्रीमती राजुलबेन ने बैठक सभागार में उपस्थित सभी विभागीय अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया तथा संबंधित अधिकारियों को महिला विकास योजनाओं के दिषा में संबंधित अधिकारियों को आंकाक्षी जिला होने नाते ओर अधिक संवेदनषील होकर गभीरतापूर्वक कार्य करने के निर्देष प्रदान किए। उन्होंने बेटी बचाओ बेटी पढाओ ,राजश्री योजना और राज्य एवं केन्द्र सरकार की विविध जनकल्याणकारी एवं विकास योजनाओं की विस्तार से चर्चा की। उन्होंने मुख्यतया श्रीजवाहिर चिकित्सालय में भर्ती महिला व पुरुष रोगियों को उपलब्ध कराई जा रही निःषुल्क दवा वितरण व्यवस्था के बारे में पी.एम.ओ से विस्तृत समीक्षा की एवं निर्देष दिये कि सभी डाॅक्टर्स संवेदनषील होकर लोगों को गंभीरतापूर्वक बेहतरीन चिकित्सा सेवाएॅं प्रदान कर राहत पहुंचाना सुनिष्चित करें। उन्होंने दवा वितरण व्यवस्था तथा अस्पताल की सफाई व्यवस्था को ओर अधिक सुदृढ बनाने पर विषेष बल दिया। बैठक में आयोग की सदस्य को जिले में संचालित महिला एवं अधिकारिता विभागीय योजनाओं के संबंध में पाॅवर आॅफ प्रजेटेंषन के माध्यम से अब तक हुई प्रगति के बारे में बिन्दुवार जानकारी प्रदान की गई जिस पर जिले में किए गये कार्यो की उन्होंने मुक्तकंठों से सराहना की। उन्होंने अधिकारियांे को कहा कि इस मरुस्थलीय जिले में महिलाओं के अधिकारों के संरक्षण एवं संवर्द्धन के प्रति हमें सर्तक एवं सजग रहना चाहिए बालिका षिक्षा एवं उन्हें सुरक्षा दिये जाने पर विषेष बल दिया।
जिला कलक्टर नमित मेहता ने बैठक के दौरान संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देष दिये कि वे आयोग की सदस्य श्रीमती राजुलबेन द्वारा बैठक में दिये गये निर्देषों की अक्षरषः पालना किया जाना सुनिष्चित करें।उन्होंने विभागीय अधिकारियों को अत्यंत गंभीर होकर बेहतरीन ढंग से कार्य करने के निर्देष दिये।जिला कलक्टर मेहता ने चिकित्सा अधिकारियों की स्वास्थ्य सेवाओं को ओर अधिक कारगर एवं सुव्यवस्थित बनाने पर विषेष जोर दिया।
उपनिदेषक महिला एवं बाल विकास विभाग राजेन्द्र चैधरी ने आयोग की सदस्य श्रीमती देसाई को जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों एवं सरकार की अन्य जन कल्याणकारी विविध योजनाओं से अवगत कराया।
बैठक के दौरान जिला समन्वयक आकांक्षी जिला कार्यक्रम नीति आयोग गौरव द्विवेदी द्वारा नीति आयोग द्वारा दर्षाये गये महिलाओं के उत्थान एवं विकास संबंधी संकेत की प्रगति से अवगत करवाया गया।