Madhya Pradesh
महिला सूबेदार को धमकाने के मामले में बोले सज्जन वर्मा : भांजे का इस्तीफा दिलवा दूँगा अगर आरोप सही अन्यथा महिला सूबेदार स्तीफा दे
सज्जन सिंह वर्मा , मंत्री ,लोकनिर्माण विभाग , मध्यप्रदेश सरकार।
इंदौर – ट्राफिक महिला सूबेदार के साथ बालाघाट ट्रांसफर कराने की धमकी देने के मामले में आरोपों के घेरे में पीडब्ल्यूडी मंत्री के भतीजे अभय वर्मा के मामले में पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का बयान ।।कहा अगर मेरे भतीजे ने बालाघाट ट्रांसफर कराने का कहा होगा तो उसका तत्काल इस्तीफा दिलवा दूंगा ।। अगर आरोप गलत है तो महिला भी इस्तीफा दे।। सज्जन वर्मा का बयान कहा मेरा परिवार संस्कारी है ऐसी हरकत नहीं कर सकता।। 3 बार से अभय वर्मा कांग्रेस से है पार्षद।। मोबाइल पर बात करने के दौरान इंदौर के राजीव गांधी चौराहे पर हुआ था महिला ट्रैफिक सूबेदार से विवाद।