महू नाका क्षेत्र में अवंतिका गैस कंपनी की पाइपलाइन फटने से लगी आग, लोटस कंपनी का शोरूम भी आया चपेट में
इन्दौर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में महू नाका चोरहे पर बने एक अपार्टमेंट में अचानक से आग लग गई , आग लगने के बाद वहां पर अफ़रा तफरी मच गई और जैसे तैसे आग पर काबू पाया गया फिलहाल किसी तरह की कोई जनहानि नही आई है। वही दमकल की टीम और अन्नपूर्णा पुलिस मौके पर पहुच कर जांच में जुटी हुई है।
घटना महू नाका चोरहे पर बने अप्पा जी रीजेंसी है यहां पर बने फ्लैटों में अवंतिका गैस पाइप लाइन डाली गई है लेकिन उस पाइप लाइन में अचानक से लीकेज आ गया जिसके कारण उसमे अचानक से आग लग गई , आग लगने की घटना जब अपार्टमेंट के नीचे बने लोट्स शोरूम के कर्मचारियों ने देखी तो तुरतं उसे बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया गया ,अचानक से हुए घटनाक्रम के बाद वहां पर भगड की इस्थिति भी बन गई वही सूचना मिलते ही अन्नपूर्णा पुलिस और दमकल की टीम भी मौके पर पहुची और आग पर काबू पाया गया ,फिलहाल किसी तरह की कोई जनहानि नही हुई है लेकिन घटना को लेकर रहवसियो में गैस कम्पनी के खिलाफ काफी आक्रोश है और उनका कहना कि कम्पनी की लापरवाही के कारण ही यह हादसा हुआ है वही आग बुझाने के बाद भी गेस पाइप लाइन से लीकेज बन्द नही हुआ है और उसमें से लगताड़ गैस रिस रही है फिलहाल दमकल की टीम और अन्नपूर्णा पुलिस जांच में जुटी हुई है।
बाईट -आरसी बंडी , सब इंस्पेक्टर ,फायर, इन्दौर
बता दे इस तरह की घटना पहले भी सामने आ चुकी है। फिलहाल अभी तो गर्मियों की शुरुआत ही हुई और गैस कम्पनियों की लाइन में लीकेज होना शुरू हो गए फिलहाल अब देखना होगा कि गैस कम्पनियां गर्मीयो को देखते हुए किस तरह की एतिहात बरती है।