CrimeMadhya Pradesh
माँ बेटा गांजा तस्कर थाना परदेसीपुरा की गिरफ्त में
सुधीर अरजरिया थाना प्रभारी
इंदौर परदेशीपुरा पुलिस ने अवैध गांजे की तस्करी करने वाले मां बेटे को किया गिरफ्तार पकड़े गए दोनों ही आरोपियों से कुल 4 किलो गांजा किया बरामद
मामला परदेशीपुरा थाना क्षेत्र के कुलकर्णी भट्टा का है पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि क्षेत्र में महिला द्वारा गांजा बेचने का काम किया जा रहा है पुलिस ने टीम गठित कर सुधा नामक महिला के घर दबिश देने पर कुल 2 किलो गांजा बरामद किया वहीं बेटा सुरेश की गाड़ी की तलाशी लेने पर पुलिस को 2 किलो गांजा बरामद बताया जा रहा है दोनों ही मां बेटे का भी समय से गांजा बेचने का काम करते थे पूछताछ में धार मंदसौर खरगोन से गांजा लेकर छोटी छोटी गुड़िया बनाकर क्षेत्र में सप्लाई करते थे फिलहाल पकड़े गए दोनों ही मां बेटों से पुलिस पूछताछ कर रही है अन्य और भी कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है