इंदौर
मामा ने मकान पर कब्ज़ा करने की नीयत से अपने भांजे व बहन के घर हमला किया, सदर बाज़ार की घटना

Video Player
00:00
00:00
इन्दौर के सदर बाजार थाना क्षेत्र के अहिल्या पलटन में रहने वाले दो पक्षो में विवाद हो गया ,बताया जा रहा है कि अहिल्या पलटन में रहने वाले दो परिवार के बीच प्रापर्टी की बात को लेकर विवाद हो गया ,विवाद इतना बढ़ गया कि दोनो पक्ष वापस में गुठम गुथा हो गए और एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर पर हमला कर दिया हमले में एक पक्ष ने दूसरे घर मे जमकर तोड़फोड़ की ओर घर की महिलाओ से भी बतमीजी की इस दौरान एक महिला के कपड़े भी फाड़े गए , फिलहाल दोनो पक्ष थाने पहुचे और पूरे मामले की शिकायत की , पुलिस ने दोनों पक्षो से आवेदन लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
बाईट – पीडित