मालवा मिल से सब्ज़ी मंडी हटाने का भारी विरोध, सब्जी व्यापारियों ने हाथ में कटोरा लिए किया प्रदर्शन, बोले पिछले 70 सालों से यहीं बेच रहे सब्ज़ी, अब स्मार्ट सिटी के नाम पर छीन रही रोज़ी रोटी
इंदौर में पिछले दिनों सब्जी मंडी पर की गई कार्रवाई के बाद सब्जी व्यापारी लगातार धरना प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं, मालवा मिल सब्जी व्यापारियों द्वारा हाथों में कटोरा लिए निगम कार्यालय पर प्रदर्शन कर अपनी मांगे रखी है…।
इंदौर में शहर के कई हिस्सों में सालों पुरानी सब्जी मंडी संचालित की जा रही है, लेकिन स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत इन सब्जी मंडियों को निगम द्वारा लगातार हटाया जा रहा है, और इन सब्जी विक्रेताओं के लिए उचित स्थान भी तलाशा जा रहा है, इसी कड़ी में मालवा मिल सब्जी मंडी जो कि 70 साल पुरानी सब्जी मंडी है. इसको लेकर सब्जी व्यापारियों का कहना है कि हमारी तीन पीढ़ियां यहां पर सब्जी बेचते हुए गुजर गई हैं ,और हम तीसरी पीढ़ी यहां पर सब्जी बेच रहे हैं ,लेकिन निगम द्वारा लगातार हम पर कार्रवाई कर हमारे रोजगार सुना जा रहा है, निगम अधिकारियों को हम 20 वर्षों से पत्र लिखकर तीन स्थानों पर सब्जी मंडी स्थापित करने की बात कह रहे हैं, हमें मात्र छोटी सी जगह और या कोई सा भी स्थान चिन्हित करके दे दें जहां पर हम अपना व्यवसाय कर सकें ,निगम द्वारा राजकुमार ब्रिज के नीचे स्थान दिया गया है. जहां पर तीन अलग-अलग स्थानों से सब्जी मंडी आ स्थापित कर दी गई हैं ,और कोई भी वहां पर सब्जी व्यापारी अपना व्यापार सही रूप से नहीं कर पा रहा है, इसी कारण से आज यह राजकुमार के निगम कार्यालय पर निगम आयुक्त से मुलाकात कर उन्हें पत्र सौंपने आए हैं.
बाईट- शेखर कुशवाहा मंडी अध्यक्ष इंदौर