मुख्तयार पर पुलिस के शिकंजे की ख़बर सुनके जयपुर के भी एक पीड़ित इंदौर पहुँचे औऱ शिकायत दी, एसएसपी ने बताया कि अब तक आ चुकीं हैं 25 शिकायतें
रुचि वर्धन मिश्र , एसएसपी , इंदौर
पीड़ित
इंदौर – नाबालिक बच्चे के साथ अमानवीय हरकत करने वाले गुंडे मुख्तियार के खिलाफ लगातार शिकायत मिल रही है। बता दे मुख्तियार पर पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है, इसी कड़ी में पुलिस को दूर दूर से पीड़ित शिकायत लेकर आ रहे है, वंही यदि बात करे तो मुख्तियार के खिलाफ बुधवार को एसएसपी कार्यलय पर जयपुर के एक बुजुर्ग शिकायत करने पहुचे , बुजुर्ग ने एसएसपी को शिकायत की उनके एक प्लाट पर मुख्तियार ने काफी सालो से कब्जा किया हुआ था, लेकिन उसके बाद उनकी कोई सुनवाई नही हुई इस दौरान मुख्तियार की गिफ्तारी की सूचना उन्हें मिली तो, वँहा भी शिकायत लेकर एसएसपी के पास पहुँचे और पूरी शिकायत की ,वही एसएसपी का कहना है कि गुंडे मुख्तियार के खिलाफ पच्चीस से अधिक शिकायते अभी तक आ चुकी है। जिस पर अभी तक 18 से अधिक प्रकरण दर्ज हो चुके है, वही पुलिस को गुंडे के खिलाफ शिकायत मिल रही है, जिस पर लगातार करवाई करने की बात एसएसपी ने कही है।