मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के मिशन 29 पर बोले गृह मंत्री बाला बच्चन – कांग्रेस की 29 में से 20 सीटें निश्चित
पिछले लोकसभा चुनावों में हम सरकार में नहीं थे तो बहुत मुश्किलें आयीं, पर अब हम सरकार में हैं तो कार्यकर्ताओं में जोश है, राहुल गाँधी को देश का प्रधान मंत्री ज़रूर बनाएंगे
बड़वानी। प्रदेश के गृह, जेल और तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री बाला बच्चन अपने गृह क्षेत्र ठीकरी और राजपुर में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारिओं का जायज़ा और अपने कार्यकर्ताओं की कुशलक्षेम लेने के लिए दौरे पर थे, इसी दौरन उन्होंने भारती न्यूज़ को दिए एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में हर मुद्दे पर खुल के और बेबाक अंदाज़ में बात करी।
संपादक डॉ सौरभ माथुर से हुई विशेष चर्चा में उन्होंने आगामी लोकसभा चुनवा में कांग्रेस की रणनीतियों , मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के मिशन 29 के बारे में और प्रदेश में हुए बड़ी मात्रा में तबादलों पर विस्तार से बात करी जिसके मुख्य अंश निम्न हैं : –
प्रदेश मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने लोकसभा चुनाव की लिए मिशन 29 की घोषणा की है , किस प्रकार से पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अभियान को लिया है ?
मिशन 29 की बैठके तेज़ गति से चल रही है, मुख्यमंत्री जी ने प्रदेश की उतरी हुई व्यवस्था को पटरी पर वापस लाने का काम किया और सभी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में नयी स्फूर्ति भर दी.
विरोधी जो कहते थे अबकी बार दो सौ पार उनको भी धराशाही कर दिया , कमलनाथ जी के नेतृत्व को स्वीकार का प्रतिशत बढ़ा है पिछले चुनाव से , लोगों ने मुख्यमंत्री जी के किये वादों पर भरोसा किया और उन सभी वादों पर तेज़ी से काम भी शुरू हो चूका है,प्रियंका गाँधी और श्री राहुल गाँधी जी, दोनों भाई बहन के नेतृत्व में इस बार हर हाल में मध्य प्रदेश में कांग्रेस बीस से ज़्यादा सीटें जीतेगी
कई सालों से कांग्रेस प्रदेश में सत्ता से बाहर थी , कार्यकर्तओं में भी ज़रूर कमी आयी होगी, इसे कैसे दूर करेंगे ?
चुनाव की पूरी तैयारी कर ली गयी है , संघठन, ब्लॉक , मंडल, बूथ एवं अन्य छोटे से छोटे स्तर पर कार्यकर्ताओं को तैयार कर लिया गया है, पिछले चुनाव में हमारी सरकार नहीं थी जिसकी वजह से हमे मुश्किलों का सामना करना पड़ा परंतु इस बार है और हम म्ध्य प्रदेश की अधिकतम सीटें जीत कर राहुल गाँधी जी को देश का प्रधान मंत्री बनाएंगे
प्रदेश में हुए बड़ी संख्या में तबादलों पर प्रतिपक्ष ने भी इसे ‘तबादला उद्योग’ कहा है , किस रणनीति से तबादले हुए या ये समझ का फेर है ?
पंद्रह साल बाद कांग्रेस सत्ता में आयी है ,तबादले एक रूटीन प्रोसेस है और एक लिमिट में हैं , किसी भी नियम को ताक पर रख कर तबादले नहीं किये गए, बहुत आवश्यक पदों पर ही तबादले किये गए हैं , प्रतिपक्ष का काम है बोलना इसीलिए ऐसे आरोपों की कोई फ़िक्र नहीं
पिछले दो महीनों में प्रदेश में हत्या, अपहरण जैसे मामलों में आंकड़े बदले हैं , किस प्रकार ने निर्देश दिए है पुलिस और प्रशासन को इन आंकड़ों को बढ़ने से रोकने के लिए ?
माननीय मुख्य्मंत्री जी ने प्रदेश के साढ़े सात करोड़ की अवाम को लॉ एंड आर्डर दुरुस्त करने का वादा किया था, उन्हें सुरक्षित रखने का वादा किया था और हाल ही में मुख्यमंत्री जी ने प्रदेश के सभी पुलिस अधिकारीयों के बैठक लेकर उन्हें कहा है की मेरा ये वादा हर सूरत में पूरा होना चाहिए, उन्होंने और मैंने सभी को अपराध से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए हैं
आगामी लोक सभा चुनाव में सभी मंत्री , विधायक ग्राउंड लेवल तैयारी में जुट गये है क्युकी सभी को ये ज्ञात है की यदि भाजपा केंद्र में फिर से सरकार बना लेती है तो प्रदेश में भी उसका असर देखने को मिल सकता है। बहरहाल, जैसे हालत अभी देश में दिखाई दे रहे हैं उस हिसाब से आगामी चुनावो के बारे में अभी कुछ भी कहना बहुत जल्दबाज़ी होगी।