मुसलिम परिवार ने बडा गणपति पर छत्र चढ़ा सौहार्द की मिसाल कायम की
गनेसश्वर दाधीच , पुजारी ,
इंदौर – लोकसभा चुनाव में जहाँ विभिन्न पार्टियों के द्वारा हिन्दू मुस्लिम कर वोट बटोरने की कवायद की जा रही है। वही इंदौर के बड़ा गणपति पर सौहार्द की एक नई मिसाल सामने आई।
बताया जा रहा है आज रात संकट मोचक गणेश चतुर्थी है इस मौके पर एक मुस्लिम कलाकार बे इंदौर के बड़े गणपति चोरहे पर विराजित गणेश भगवान के लिए छत्र का निर्माण कर उन्हें गणेश भगवान के मंदिर में पूरी ही आस्था के साथ चढ़ाया।
साथ ही बताया जा रहा है छत्र का निर्माण दिल्ली के रहने वाले एक परिवार ने अपनी मनोकामनाएं पूरी होने पर यहां पर चढ़ाया साथ ही बताया जा रहा है, कि संकट मोचन गणेश चतुर्थी काफी शुभ मानी जाती है और इसी दिन गणेश भगवान से कोई सी भी मनोकामना की जाए वह अवश्य पूरी होती है।
अतः गणेश चतुर्थी के मौके पर बड़ा गणपति चोरहे पर विराजित गणेश भगवान को चांदी का छत्र चढ़ाया गया और इस दिन को काफी शुभ माना जाता है।