मूक बधिर बच्चो को खुदा की इबादत का बताया जा रहा है
साइन लेंग्वेज के मुताबिक बताया जा रहा है इबादत का तरीका तीन दिनों तक किया जा रहा है सेमिनार का आयोजन देश के 16 प्रदेशो के छात्र शामिल होने आए है छात्र जम्मू एवं काश्मीर के छात्र भी आये है इस शिविर में
मुकबधिरो को लेकर कईं संस्थाए शहर में काम कर रही है लेकिन इंदौर की एक संस्था मूक बधिर मुस्लिम बच्चो के बीच काम कर रही है,यह संस्था मूकबधिर मुस्लिम बच्चो को समाज मे रहने की तालीम दे रही है , साथ ही बच्चो को बतया जा रहा है कि मूक बधिर रहते हुए किस तरह से खुदा की इबादत की जा सकती है। इसके लिए संस्था द्वारा इस तरह की कार्यशाला का आयोजन शुक्रवार से की जा रही है। जो तीन दिनों तक चलेगी , इस शिविर में भाग लेने के लिए देश के 16 अलग अलग शहरों से छात्र आये हुए है। जिनमे जम्मू एवं काश्मीर के छात्र भी है जो इस शिविर में भाग लेने के लिए आये हुए है। और जितने भी छात्र यहां पर आए हुए है वह सभी मूक बधिर है। और यह सभी यहां पर समझाया जा रहा है वह यहां पर समझ रहे है। और फिर यह सभी छात्र अपने अपने प्रदेश में जाकर दुसरे मूकबधिर बच्चो को खुदा की इबादत करने का तरीके बताएंगे।
मोहम्मद रफीक , प्रबन्धक