मूक बधीर बहनों से राखी बंधवाने पहुंचे इंदौर के नए मेयर पुष्पमित भार्गव,बोले पहले भी यहां आता रहा हूं अब मेयर बनकर करूंगा छोटी बहनों की सेवा
इंदौर- देशभर में राखी को लेकर अलग-अलग तरह के कार्यक्रम किए जा रहे हैं, इसी कड़ी में इंदौर के नवनियुक्त महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने आज इंदौर के एक मूक-बधिर आश्रम में जाकर छोटी मूक-बधिर बच्चों से राखी बंधवा कर उन्हें उनकी हर संभव मदद करने का वादा किया है, भार्गव लगातार अलग-अलग कारणों के चलते सुर्खियों में बने हुए हैं इसी कड़ी में आज राखी के दिन आश्रम पर पहुंचे और उन्होंने उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
इस दौरान उनके साथ कई और कार्यकर्ता भी मौजूद थे , पुष्यमित्र भार्गव (Pushpmitra Bhargav Mayor Indore) का कहना था कि वह अक्सर आश्रम में आते रहे हैं और इस बार राखी के दिन वहां पर आए और यहां पर रहने वाली मूकबधिर बच्चियों से राखी बंधवा कर उन्हें वादा किया है कि वह प्रबंधन के साथ मिलकर हर संभव मदद बच्चों की करेंगे साथ ही बच्चों को बेहतर व्यवस्था मिले और उनकी शिक्षा सुनिश्चित हो इसको लेकर भी उचित कदम उठाए जाएंगे।
बाईट -पुष्यमित्र भार्गव , महापौर , इन्दौर