इंदौर
मैनपुरी पुलिस की पशु चोरों से मुठभेड़, गिरोह दबोचा तो हथियार समेत मिली गाड़ी और नकदी
एटा के अलीगंज क्षेत्र निवासी सरगना शानू उर्फ़ सोल्जर समेत अन्तर्जनपदीय गैंग के चार पशु चोर पुलिस-मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
पूछताछ में इन्होंने फ़िरोज़ाबाद के जसराना, एटा एवं मैनपुरी जनपदों से भैंस चोरी करना बताया है। वर्तमान में यह गैंग इसी फिराक में रेकी कर रहा था, परंतु थाना बिछवाँ पुलिस की तत्परता से कामयाब न हो सके।
इनके क़ब्ज़े से हुई बरामदगी का विवरण…
-03 असलाह, 08 कारतूस
-01 बोलेरो मैक्स पिक अप
-01 ईको कार
-रूपया 62,00/- नक़द।
इन सभी बदमाशों को जेल भेज दिया गया है। भविष्य में इन सभी पर गैंग्स्टर की कार्यवाही करके, इन सब को हिस्ट्रीशीटर बना कर, इनकी चल-अचल संपत्तियों को ज़ब्त करते हुए इनकी सतत निगरानी की जाएगी।