मोईम अली इंग्लैंड टीम के क्रिकेटर ने एक मैच के बाद कहा : “रमजान माह मुझे एक बेहतर इंसान बनने में मदद करता है”
मोईम अली, इंग्लिश क्रिकेटर ने पाकिस्तान से हारे गए मैच पर कुछ बयान दिए, उनका कहना है कि शुरुवाती हार से फर्क नहीं पड़ता सभी टीमो को 9-9 मैच खेलने है। मोईम अली इंग्लैंड क्रिकेट टीम के प्लेयर है और हाल ही में उनकी टीम का पाकिस्तान के साथ मैच हुआ था जिसमे की पाकिस्तान मैच जीत गयी। मोईम ने कहा, “हम पाकिस्तान के खीलाफ मैच इसलिए हारे क्योंकि हमारी फील्डिंग कमज़ोर थी। पर देखा जाए तो इंडिविजुअल प्रदर्शन सबका शानदार रहा। मैं अपनी गेंदबाज़ी से संतुष्ट हु पर बल्लेबाजी ने निराश कर दिया। हमने अफ्रीका से मैच जीत और अब अगला मैच जो की शनिवार को बांग्लादेश के साथ है उसे जीतकर वापसी करेंगे।”
उन्होंने यह भी बताया कि जब उनका पाकिस्तान के साथ मैच था तो कई फैन्स पाकिस्तान को सपोर्ट कर रहे थे। उनके कहना है कि इससे उन्हें फर्क नहीं पढता क्योंकि कोई भी किसी भी टीम को सपोर्ट कर सकता है। फैन्स तो बस एन्जॉय करने आते है और हमारा काम उन्हें एंटरटेन करना है। मोईन आगे बताते है, “कुछ फैन्स मुझसे मैच के बाद मिले और पूछा क्या आप रोज़ा रखते है?” इसपर उन्होंने कहा,” इस बार वर्ल्ड कप से पहले 7 दिन रोज़ा रखा। पर इससे पहले में रखता था। मुझे दुख है कि रमजान माह ख़त्म हो गया है, यह माह मुझे एक बेहतर इंसान बनने में मदद करता है।”