Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
Madhya Pradesh

मोटरसाइकिल चुरा फ़र्ज़ी दस्तावेज़ पर घूम रहा था, पुलिस चेकिंग में पकड़ा तो निकला शातिर वाहन चोर : क्राइम ब्रांच की कार्यवाही

इंदौर – दिनांक 23.05.2019  शातिर वाहन चोर क्राईम ब्रांच, इन्दौर की गिरफ्त में ।आरोपी से चोरी की 02 मोटर साईकिल बरामद । पूर्व में भी चोरी व कूटरचित धोखाधडी के अपराध में हो चुका है आरोपी गिरफ्तार। पुलिस गिरफ्त से बचने के लिये चोरी के वाहन के जाली/फर्जी दस्तावेज बनाकर उपयोग कर रहा था आरोपी। आरोपी ने नम्बर प्लेट पर भी नकली नम्बर लिख्वाया था उसी नकली नम्बर का फर्जी रजिस्ट्रेशन कार्ड तैयार कर दे रहा था पुलिस को चकमा, वाहन के चेसिस नम्बर में भिन्नता पाये जाने से आया गिरफ्त में।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमति रूचिवर्धन मिश्र इन्दौर (शहर) व्दारा शहर में वाहन चोरी के अपराधों पर अंकुश लगाने तथा चोरी गये वाहनों की पतारसी कर, वाहन चोरों को पकड़कर प्रभावी वैधानिक कार्यवाही करने के लिये इन्दौर पुलिस को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) इंदौर श्री अवधेश गोस्वामी के निर्देशन में क्राईम ब्रांच की समस्त टीम प्रभारियों को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित निर्देश दिये गये थे।

इसी अनुक्रम में क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली थी कि थाना कनाड़िया क्षेत्र में एक व्यक्ति नम्बर प्लेट बदल कर चोरी के दो पहिया वाहन से घूम रहा है। प्राप्त सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम ने थाना-कनाडिया पुलिस के साथ संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुये तलाश कर एक संदेही व्यक्ति राजेन्द्र उर्फ राजू पिता भगवान शर्मा उम्र-36 वर्ष निवासी – 265 श्याम नगर एन.एक्स थाना हीरानगर इन्दौर को पकड़ा जिसके पास उपलब्ध दो पहिया वाहन क्रमांक MP09MQ7218 के संबंध में पूछताछ की गई तो संदेही व्यक्ति ने उक्त संदिग्ध वाहन से संबंधित दस्तावेज रजिस्ट्रेशन कार्ड दिखाया जिसमें मोटर साईकिल की नम्बर प्लेट पर अंकित आर अी ओ वाहन क्रमांक व रजिस्ट्रेशन कार्ड में अंकित क्रमांक MP09MQ7218 एक समान पाया गया, लेकिन रजिस्ट्रेशन कार्ड पर अंकित चेसिस नम्बर को वाहन के चेसिस नम्बर पर मिलान करने पर दोनों भिन्न भिन्न पाये गये जिसमें आरोपी को संदेह कि आधार पर मय वाहन के हिरासत में लिया जाकर पुलिस टीम द्वारा पूछताछ की गई जिसमें आरोपी ने खुलासा किया वाहन का असल आर टी ओ क्रमांक – MP09MB5589 है जोकि उपरोक्त दो पहिया वाहन उसने चुराया था तथा आरोपी के पास फर्जी रजिस्ट्रेशन कार्ड के संबंध में पूछताछ करने पर उसने बताया कि मोटर साईकिल चुराने के बाद पुलिस से बचने के लिये टायपिंग की दुकान से एडिटिंग करवा कर उसने गाडी का डुप्लीकेट रजिस्ट्रशन कार्ड बनवाया था।

उक्त आरोपी से की गई पूछताछ में उसने एक अन्य दो पहिया वाहन को चुराना स्वीकार किया जिसकी निषानदेही पर वाहन बरामद कर आरोपी के विरूद्ध थाना-कनाडिया में सिलसिला क्रमांक 04/19 धारा-379 भा.द.वि. व 41(1-2) जा.फौ. के तहत पंजीबद्ध किया जाकर 02 मोटर सायकल हीरो होण्डा डीलक्स/सुपर स्प्लेण्डर को जप्त किया गया है। उक्त आरोपी ने पूछताछ पर बताया कि वह स्टील रैलिंग बनाने का काम करता है व कक्षा 10 तक पढा लिखा है। आरोपी ने बताया कि रंगीन शौक के चलते रूपयों पैसों की कमी को पूरा करने के लिये मोटर साईकिल चोरी करने लगा था। आरोपी से बरामद वाहनों की तस्दीक करने पर 01 वाहन थाना संयोगितागंज के अपराध क्र 248/18 धारा 379 भादवि में चोरी होना ज्ञात हुआ है शेष 01 वाहन कहां से चुराया तथा उसकी कहां रिपोर्ट दर्ज है इस संबंध में तस्दीक की जा रही है।

आरोपी पूर्व में भी नकली दस्तावेज बनाकर चोरी के मोबाईल बेचने के अपराध में थाना-सेंधवा शहर जिला-बडवानी के अपराध क्रमांक-260/14 धारा-461, 379, 420, 469, 470, 468, 120 (बी) भा.द.वि. में गिरफ्तार हो चुका है जिसका प्रकरण वर्तमान में माननीय न्यायालय में विचाराधीन है।

Related Articles

Leave a Reply

Check Also
Close
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker