इंदौर
यूपी के मैनपुरी में हथियार फैक्ट्री पर पुलिस का छापा, घर में ही बन रही थी पिस्टल, सरगना गिरफ्तार
मैनपुरी – थाना किशनी:: अस्लाह फ़ैक्ट्री का भंडाफोड़, तमंचे बरामद, तस्कर गिरफ़्तार
तमंचा बनाते हुए राजू उर्फ़ राजेश गाँव मधुपुरी निवासी, गिरफ़्तार हुआ। इसका एक साथी प्रमोद भाग निकला। मौक़े से 05 बने हुए तथा 02 अधबने तमंचे सहित भारी मात्रा में लोहे की नाल व उपकरण बरामद किये गये।
यह अपराधी पहले भी अवैध असलाह फ़ैक्टरी के साथ गिरफ़्तार होकर जेल जा चुका है।