यूपी पुलिस ने घर में हुई लूट का 24 घंटे में खुलासा करते हुए सौ प्रतिशत लूट हुए माल के साथ आरोपी दबोचे, मैनपुरी ज़िले में हुई थी वारदात
मैनपुरी – मैनपुरी, थाना भोगाँव, घर में हुई लूट का खुलासा। 03 लुटेरे गिरफ़्तार। लगभग 100% लूटे गए ज़ेवर, नक़दी के साथ ही तमंचे-कारतूस किए गए बरामद
विगत 17 मार्च को प्रात: हुई लूट की इस घटना में एक नामज़द अशरफ़ व एक अज्ञात के विरूद्ध केस दर्ज हुआ था। तेज़ तर्रार 3 टीमों ने कठिन परिश्रम कर 24 घण्टे के भीतर ही न केवल अशरफ़ को गिरफ़्तार किया बल्कि उसके 02 अन्य साथियों सौरभ शाक्य व शनी को भी गिरफ़्तार कर लगभग 100% माल की बरामदगी कर ली है।
इनके क़ब्ज़े से निम्नलिखित माल बरामद किया गया
नक़दी *₹ 40,000/-(100%)
सोने का सामान: 1 हार, 1 मंगल सूत्र मय पेंडेंट, 2 झुमका, 2 झाला, 1 चेन मय पेंडेंट, 1 कंठहार मय 5 पेंडेंट, 1 बाली, 6 लौंग, 8 अंगूठी
चाँदी का सामान: 4 पायल
असलाह-कारतूस: 2 तमंचे व 4 ज़िन्दा कारतूस। तीनों बदमाशों को जेल भेजा जा रहा है। इनका सरग़ना अशरफ़ पहले भी जेल जा चुका है। फ़ॉलो-अप ऐक्शन के तहत इन पर कठोरतम् विधिक कार्यवाही की जाएगी।