यूपी में अपराधियों के लिए कुख्यात मैनपुरी के नए एसपी ने कसे सबके तार, सभी प्रकार के माफियाओं पर ताबड़तोड़ कार्यवाही करने के निर्देश, साथ ही अपराधियों कि तरफदारी करने वालों को भी सबक सिखाने का आदेश
इंदौर – यूपी के मैनपुरी में नए एसपी अजय कुमार ने कानून व्यवस्था तुरंत सुधारने के लिए सभी
थाना प्रभारियों व अन्य सभी पुलिस अधिकारियों के लिए अति महत्वपूर्ण निर्देश दिए जिसके मुख्य बिंदु निम्न हैं :
1. बिना कोई समय बर्वाद किए हुए, बिना किसी के आदेश की प्रतीक्षा किए हुए, नशे (शराब/ड्रग्स) के सौदागरों के ख़िलाफ़ प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करें।
2. सभी पीड़ितों और आम जनमानस से संबंधित जनसुनवाई उच्चकोटि की होनी चाहिए। और, पूरा फ़ोकस यह होना चाहिए कि दबंगई और बदनीयती वाला पक्ष जेल ज़रूर जाए; साथ ही, इस बात का विशेष ध्यान रहे कि किसी निर्दोष का उत्पीड़न न होने पाए।
3. चुन-चुन कर दबंगों, दलालों और अपराधियों/ माफियाओं पर कठोर कार्यवाही करें; चाहे वे किसी भी दल के हों, किसी भी बल के हों या किसी भी बाहुबली के गुर्गे हों।
4. दबंगई, दबाव की रणनीति, दबदबा चमकाने वाले दलालों को हतोत्साहित करें। इनके ख़िलाफ़ हर मौक़े पर एक मुकद्मा ठोंकें और विधिक कार्यवाही करके इनके मनोबल और मंसूबों को पूरी तरह ध्वस्त कर दें।
5. कोई भी हो, अगर बार बार किसी गलत आदमी की सिफ़ारिश / पैरवी कर रहा है; और, पूरा प्रकरण समझने/समझाने के बाद भी दबाव बना रहा है, तो ऐसे लोगों को आम बोलचाल की भाषा में दलाल या ठेकेदार कहा जाता है। इनके फोन कॉल को भी रिकॉर्ड करें ताकि इनके ख़िलाफ़ मुकद्मा दर्ज किया जा सके।
सभी थाना प्रभारी व अन्य पुलिस
अधिकारी इन विन्दुओं का कड़ाई से अनुपालन करेंगे। इसमें किसी भी तरह की ढिलाई, लापरवाही या हीला-हवाली अक्षम्य होगी।
बता दें अजय कुमार अपने सख्त रवैए से अपराध के ख़िलाफ़ सख्त कार्यवाही के लिए मशहूर हैं साथ ही वह जिस जिले में जाते हैं वहां जनमानस व जनसेवा के कामों के लिए पूरे देश भर में मशहूर हो जातें हैं।