रसोई के पैसे नहीं देने पर गाड़ियों में आग लगा दी और फरार हो गया। बाणगंगा पुलिस ने आरोपी को पकड़ कर जांच शुरू कर दी है।
इंदौर की बाणगंगा पुलिस ने एक ऐसे हलवाई हो पकड़ा जिसने रसोई के पैसे नहीं देने पर गाड़ियों में आग लगा दी और फरार हो गया, लेकिन एक बार फिर इस पूरे घटना क्रम पर पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह खड़े हो रहे है क्योंकि आरोपी पेसो के लेनदेन की शिकायत लेकर एरोड्रम थाने गया था लेकिन एरोड्रम पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई नहीं कि जिसके कारण हलवाई को इस तरह की वारदात को अंजाम देना पड़ा , फिलाहल बाणगंगा पुलिस ने आरोपी को पकड़ कर जांच शुरू कर दी है।
घटना 16 मई की बताई जा रही है बताया जा रहा है कि गोविंद नगर में रहने वाले फरियादी के वहा लड़कीं की शादी थी जिसकी रसोई दिलीप सैनी नांमक हलवाई ने बनाई थी हलवाई से रसोई बनवाने के बाद लड़कीं पक्ष के लोग रसोई के दस हजार आज कल में देने का वादा किया जा रहा था जिसकी बात पर रसोई बनाने वाले हलवाई दिलीप सैनी को गुस्सा आ गया और उसने फरियादी की तीन गाड़ियों में आग लगा दी और फरार हो गया , पुलिस ने इस पूरे मामले में आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की और आरोपी दिलीप सैनी को गिफ्तार कर क्षेत्र में उसका जुलूस भी निकाला ,वही बताया जा रहा है कि हलवाई दिलीप ने पेसो के लेने देने की शिकायत एरोड्रम थानां प्रभारी अशोक पाटीदार को भी की थी लेकिन थानां प्रभारी के कार्रवाई नहीं करने के कारण दिलीप ने इस तरह की वारदात को अंजाम दिया , फिलाहल घटना के बाद से आरोपी फरार था वही पकड़ में आने के बाद आरोपी ने रसोई के पेसो को लेकर इस तरह की वारदात को अंजाम देने की बात कबूली है। वही पुलिस पूरे मामले में जांच में जुटी हुई है।
– स्वराज डाबी , जांच अधिकारी , बाणगंगा , इंदौर
इंदौर पुलिस की कार्यप्रणाली पर हमेशा प्रश्नचिन्ह खड़े होते है और एक बार फिर इस घटना के सामने आने के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह खड़े हुए है। क्योकि यदि एरोड्रम पुलिस शिकायत पर कार्रवाई कर देती तो इस तरह की घटना ही सामने नहीं आती ,लेकिन एरोड्रम पुलिस ने शिकायत पर किस तरह की कोई कार्रवाई नहीं कि जिसके बाद इस तरह की वारदात सामने आई और एक हलवाई को रसोई का काम छोड़कर अपराध की ओर पैर बढ़ाने पड़े ।