राऊ थाना क्षेत्र में गाड़ी को कट मारने की बात पर कर दी थी हत्या, तीन महीने बाद पकड़े गए हत्यारे, पुलिस ने किया मामले का खुलासा
प्रशांत चौबे एएसपी इन्दोर
इन्दौर – राउ थाना क्षेत्र में तीन माह पूर्व हुई अंकित मिश्रा नामक युवक की हत्या का खुलासा करते हुए राउ पुलिस ने दो आरोपीयो को गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की है आरोपीयो ने मामूली विवाद के बाद अंकित मिश्रा की चाकू व गोली मार कर हत्या कर दी थी।
दरअसल म्रतक अंकित मिश्रा के मित्र अभिषेक पाठक ने राउ थाने पहुच कर रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि मामूली विवाद के बाद दो युवकों द्वारा राउ बायपास पर मारपीट की गई व अंकित मिश्रा को चाकुओं से हमला कर भाग गए। वही अंकित मिश्रा को घायल अवस्था मे एमवाय अस्पताल लाया गया जहा उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपीयो की गिरफ्तारी के लिए कड़ी मेहनत की व बाइक नंबर व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आज राउ पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में आरोपीयो ने बताया कि वह होटल से खाना खा कर निकले थे उसी दौरान अंकित की गाढ़ी से कट लग गया था जिसे आगे जा कर रोका व विवाद किया वही पिस्टल व चाकू से वार कर भाग गए थे ।वही आरोपीयो की गिरफ्तारी के लिये पुलिस ने काफी मेहनत की जसमे सेकड़ो सीसीटीवी कैमरे खगाले वही करीब तीन हजार बाइक की सर्चिंग की गई। वही आरोपीयो को कड़ी तलाश के बाद आरोपी नीलेश चौधरी व अमित चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है।