राजवाड़ा पर सरकार की अर्थी निकालने की कोशिश, भाजयुमो कार्यकर्ताओं और पुलिस में जमके धक्का मुक्की
इंदौर – रिमझिम फुहारों के बीच शनिवार के दिन की शुरआत राजनीति की गर्मी से गर्म रही । इंदौर के राजवाड़ा पर एक तरफ जहां सेवादल के नए शहर अध्यक्ष अपना शक्ति प्रदर्शन की तैयारी कर रहे थे तो वहीं दूसरी ओर भाजयुमो और पुलिस ने जमकर झड़प हो रही थी।
दरअसल प्रदेश में बैठी कमलनाथ सरकार के खिलाफ इंदौर भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा शनिवार को सरकार की अर्थी निकालने का कार्यक्रम बनाया गया था लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने जब सरकार की अर्थी नहीं निकलने दी तो नगर अध्यक्ष मनस्वी पाटीदार सहित उनके तमाम साथी पुलिस प्रशासन और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे।
हालांकि इस दौरान कुछ पुलिस जवान और भाजपा नेताओं के बीच झड़प भी हुई , जिसके बाद एमजी रोड थाना प्रभारी राजेन्द्र चतुर्वेदी ने बड़ी संख्या में पुलिस बल बुलवाया और भाजयुमो के सभी कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी की गई।
आपको बता दें कि राजवाड़े के दो छोर पर भाजपा और कांग्रेस के अलग-अलग आयोजन हो रहे थे इस दौरान वहां से निकलने वाले राहगीर समझ नहीं पा रहे थे कि कार्यक्रम भाजपा का है या कांग्रेस का। लेकिन अर्थी के साथ भाजयुमो कार्यकर्ता और पुलिस की झूमाझटकी के दौरान कार्यकर्ता लगातार नारेबाजी करते रहे।