राजस्थान – कुख्यात गैंगस्टर अंकित भादू एनकाउंटर में ढ़ेर
राजस्थान और पंजाब में अपराध की दुनिया का कुख्यात गैंगस्टर अंकित भादू गुरुवार को पुलिस एनकाउंटर में मारा गया. राजस्थान और पंजाब पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में अंकित एनकाउंटर में ढेर हो गया. एनकाउंटर में अंकित के दो साथियों को भी गोली लगी हैं. राजस्थान में आनंदपाल के बाद मोस्ट वांटेड अपराधी बन चुके अंकित भादू पर गुरुवार सुबह ही डीजीपी ने एक लाख रुपए का ईनाम घोषित किया था और शाम तक पुलिस ने एनकाउंटर को अंजाम दे दिया.
पिछले साल मई में श्रीगंगानगर में हिस्ट्रीशीटर जॉर्डन उर्फ विनोद चौधरी पर ताबड़तोड़ फायिरंग कर उसकी हत्या कर देने के मुख्य आरोपी अंकित भादू का पुलिस कई दिनों से पीछा कर रही थी. अंकित के खिलाफ हत्या, लूट, रंगदारी जैसे अनेक गंभीर मामले दोनों राज्यों में दर्ज हैं. अकेले राजस्थान में ही अंकित के खिलाफ एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. इस कुख्यात बदमाश को सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने वाले लॉरेंश बिश्नोई का दाहिना हाथ बताया जाता था.