राजस्थान अन्य
राजस्थान के कोटपुतली में स्कूली बच्चों ने भारतीय सेना की पाकिस्तान के ख़िलाफ़ कि गई कार्यवाही के समर्थन में जम के देशभक्ति के नारे लगाए, नज़ारा देखने लायक हो गया
“गोली बारी का जवाब तोप के गोले से ”
राजिस्थान – आज दिनांक 21/10/2019को समाजसेवी रतनलाल शर्मा की अगवाई में गाँव सांगटेडा स्टैंड पर भारत के प्रधानमंत्री व भारतीय सेना की जयघोष से आस पास का क्षेत्र देशभक्ति में रमा ।
भारतीय सेना ने पाकिस्तान की तरफ से की गई गोलाबारी का जवाब ऐसे दिया कि पाकिस्तान सरकार को बता दिया कि पाकिस्तान वालो कान खोल कर सुन लो। अगर भारत की तरफ आंख भी उठा कर देखा तो पाकिस्तान में घुस कर मारेंगे और संसार के नक्शे में पाकिस्तान का नाम नही होगा ।इस दौरान भारत माता की जय व पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगे ।
इस दौरान समाजसेवी रतनलाल शर्मा के साथ बाबूलाल गुरुजी,प्रतापसिंह गुरुजी,रधुवीर जी,कुलदीप जी,हनुमान जी ,महेंद्र जी,कुलदीप चौधरी जी,अजय जी,सुभम, सोनू चौधरी,संजू चौधरी,राजेन्द्र चौधरी,कर्मपाल इत्यादि लोग मौजूद रहे ।