Rajasthan
राजस्थान / बीकानेर बाबा रामदेव क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन विजेता टीम को 3100 रुपये और ट्राफी देकर किया सम्मानित
बीकानेर – 61 हैड ने जीता फाइनल मैच–ग्राम पंचायत 8केवाईडी 32 हैड में चल रही बाबा रामदेव क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हुआ। जिसमें फाइनल मैच 3 केवाईडी व 61हैड के बीच हुआ जिसमें 61 हैड ने फाइनल मैच 7 विकेट से जीत लिया ।
जिसमे मैन ऑफ दा सीरीज अकरम रहे
विजेता टीम के कप्तान को 3100 रुपए और ट्रॉफी दी गई।
हरिराम घोड़ेला के द्वारा और उप विजेता टीम के कप्तान को 2100 रुपए और ट्रॉफी दी गई ।
रूपसिंह के द्वारा इसमें मुख्य अतिथि हरिराम घोड़ेला रूपसिंह सहीराम मेघवाल किशन रोकणा प्रकाशचन्द बारूपाल जसकरणदान कालूराम साहिल बेनीवाल आदि कार्यकर्त्ता मौजूद रहे
खाजूवाला बीकानेर से रामलाल लावा की रिपोर्ट