रात ३.३० बजे दरवाजा तोड़कर घर में घुसे आयकर विभाग को प्रवीण कक्कड़ के खिलाफ भ्रष्टाचार आय से अधिक संपत्ति के कोई भी पुख्ता सबूत नहीं मिले।आयकर टीम रवाना।प्रवीण ककर
इंदौर में निजी सचिव प्रवीण कक्कड़ के घर 48 घंटे की पूछताछ के बाद आखिर आयकर विभाग की सर्चिंग पूरी हो गई देर रात आयकर विभाग के अधिकारियों ने कार्यवाही पूरी करने के बाद प्रवीण कक्कड़ के ऑफिस बंगले से रवाना हुए। लेकिन इतनी घंटे की पूछताछ के बाद भी आखिर आयकर विभाग को प्रवीण कक्कड़ के खिलाफ भ्रष्टाचार आय से अधिक संपत्ति के कोई भी पुख्ता सबूत नहीं मिले हैं. घंटों की पूछताछ मैं घर में कई दस्तावेजों को खंगाला गया जहां पत्नी को आईडीबीआई बैंक में ले जाकर लाकर भी खुलवाया गया जिसमें 4800000 रुपए के जेवर बरामद थे लेकिन इसके सारे सबूत प्रवीण कक्कड़ के पास मौजूद थे वहीं देर रात मीडिया से चर्चा में बताया कि अचानक देर रात आयकर विभाग उनके घर आ धमका जाओ उन्होंने दरवाजा तोड़कर वह कमरे में दाखिल हुए और उसके बाद सभी परिवार के मोबाइल फोन जप्त कर लिए कभी घंटों की पूछताछ के बाद भी आयकर विभाग पहले मेरे बेटे के ऑफिस और मेरे जलसा रिसोर्ट की कई बारीकी से छानबीन की लेकिन उनके हाथों में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं लगा वही मेरे परिवार के साथ आपत्तिजनक अभद्र व्यवहार किया गया यह पूर्णता राजनीतिक दबाव बनाने के लिए कार्रवाई की गई है