‘राहुल गाँधी’ को न लोन मिल रहा और न ही ड्राइविंग लइसेंस : जानिए क्या है पूरा मामला
इंदौर में रहने वाले एक युवक का राहुल गांधी ने जीना मुश्किल कर दिया है। दरअसल यह युवक सोनिया राजीव के बेटे और कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से नहीं बल्कि उनका हमनाम होने की वजह से परेशान है। इंदौर में भी एक राहुल गांधी हैं जिनका कहना है कि उन्हें इस नाम की वजह से न तो कोई टेलीकॉम कम्पनी सिम देती है न उनका ड्राईविंग लायसेंस बना है। जब वे भी कही अपना आईडी देते है तो सामने वाला पूछता जरूर है की कहीं ये नकली तो नही है।
23 वर्षीय राहुल पिता राजेश गांधी कपड़ा व्यापारी हैं। उनका कहना है कि राहुल नाम और गांधी सरनेम के कारण उन्हें किसी कंपनी ने सिम नहीं दी। कंपनी डॉक्यूमेंट पर नाम देखकर ही इनकार कर देती थी।आखिर में उन्होंने अपने छोटे भाई के नाम से सिम ली। जब वे मोबाइल या कोई अन्य सामान लेने भी जाते हैं तो बिल उनके नाम से नहीं बनाया जाता।हाल ही में जब उन्होंने लोन के लिए आवेदन दिया अौर बैंक ने इनकार कर दिया तो वे काफी परेशान हो गए। इसके बाद से सरनेम बदलकर उन्होंने समाज का नाम मालवीय लिखना शुरू कर दिया। सभी डॉक्यूमेंट्स में भी वे अब बदलाव करवा रहे हैं।