इंदौर
रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर भी हुए भूमाफिया का शिकार, डीआईजी आफिस में सुनाई पीड़ा
केदार नाथ पांडे , रिटायर्ड सब इस्पेक्टर
रुचिवर्धन मिश्रा , एसएसपी , इंदौर
इंदौर में भूमाफियाओं का कहर लगातार जारी है, इसका एक मामला जन सुनवाई में एक रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर लेकर पहुचे , बताया जा रहा है कि रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर ने न्याय नगर में एक प्लाट खरीदा था, लेकिन प्लाट खरीदने के सालो बाद भी रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर को प्लाट नही मिला, जिसके बाद रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर ने पूरे मामले की शिकायत सम्बन्धित पुलिस को कि, लेकिन पुलिस ने भी भूमाफिया पर कोई भी कार्रवाई नहीं की ,सभी दूर से परेशान होकर रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर एसएसपी रुचि वर्धन मिश्र के पास जनसुनवाई में पहुचे और गुहार लगाई , फिलहल एसएसपी ने रिटायर्ड सब इस्पेक्टर को कार्रवाई का आश्वशन दिया है।