रीगल स्थित मिल्की वे टॉकीज स्थित 40 दुकानों पर चला बुलडोजर, लीज खत्म होने के बाद निगम की कार्यवाही
इंदौर के मध्य में स्थित रीगल मिल्की वे टाकीज की जमीन पर नगर निगम के पक्ष में फैसला आने के बाद कार्यवाही कर अतिक्रमण को कुछ ही मिनटों में जमीदोज कर 40 दुकानों को हटाया गया।
दरअसल, रीगल के टॉकीज की जमीन पर दशकों पहले होमी रागीना को लीज पर दी हुई थी. जिसके बाद काफी लंबे समय से यहां मिल्की-वे टॉकीज को चलाया जा रहा था. वहीं साल 1992 में लीज खत्म होने पर नगर निगम ने लीज नवीनीकरण कर दिया था. जिसके बाद संचालकों ने कुछ साल टॉकीज को बंद कर दिया था. वहीं, लीज शर्तों का उल्लंघन होने पर राज्य सरकार ने टॉकीज की जमीन की लीज को निरस्त कर दिया था बीते दिनों मिल्की-वे टॉकीज की जमीन को लेकर नगर निगम के पक्ष में सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया जिसके बाद सात दिनों में स्ट्रक्चर हटाने को लेकर नोटिस भी जारी करने के बाद आज सुबह नगर निगम द्वारा कार्यवाही करते हुए 40 से अधिक दुकानों पर कार्यवाही कर 19 हजार 200 वर्गफीट जमीन को निगम ने आपने हाथों में ले लिया है.
बाईट – लता अग्रवाल, उपायुक्त निगम