रेलवे सलाहकार समिति ने किया इंदौर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण, टूटी हुए नलों, टूटे हुए पुल की सीढ़िया, ख़राब लिफ़्ट, पार्किंग में भरे पानी से जताई नाराज़गी, समाधान नहीं हुआ तो करेंगे प्रदर्शन
बरसते पानी में इन्दौर रेल्वे स्टेशन का सलाहकार समिति ने निरीक्षण किया
इन्दौर। आज रेल्वे सलाहकार समिति के कृष्णा उपाध्याय, जगमोहन वर्मा, गिरीश जैन, वसंत म्हस्कर, श्रीमती निर्मला हार्डिया एवं सौरभ खण्डेलवाल ने आज दोपहर बरसते पानी में इन्दौर रेल्वे स्टेशन का निरीक्षण कर यात्रियांे की सुविधाओं के लिये रेल अधिकारियों को अवगत कराया। रेल्वे स्टेशन के सभी प्लेटफार्माें पर उपरी छत पर लगाये गये अधूरे शेड से बरसाती पानी आने से यात्री भीग जाते (गीले हो जाते) है। पेय एण्ड यूज के स्नानागार/शौचालयांे के नलांे की टोटिया नहीं होने से पानी व्यर्थ बह रहा था। प्लेटफार्म नम्बर 1 व 4 के बाहर, रेल्वे परिसर के प्रवेश एवं निर्गम द्वारांे पर हमेशा पानी भरा रहता है। वहीं प्लेटफार्म में जाने के लिये थ्रू पार्किंग के बीच में भी बरसात का पानी भर जाता है। प्लेटफार्म नं. 1 की लिफ्ट के लिये चिन्हित बोर्ड नहीं मिला और लिफ्ट भी बंद मिली। पैदल पुल की सीढ़ियाँ टूट रही है और प्लेटफार्मांे के फर्श भी क्षतिग्रस्त है। प्लेटफार्म नं. 4 पर ट्रेन व प्लेटफार्म में गेप ज्यादा है। इससे यात्रियांे को खतरा बना रहता है। रेल्वे सलाहकार समिति ने चेतावनी दी है कि प्लेटफार्म नम्बर 2, 3 व 4 को जोड़ने वाला पैदल पुल 10 दिनांे में चालू नहीं किया तो सदस्यगण पुराने पुल की सीढ़ियांे पर बैठकर रेल अधिकारियांे के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन करंेगे। निरीक्षण के दौरान ए.सी.एम. अतुल त्रिपाठी क्षेत्राधिकारी श्री वीरेन्द्रकुमार मकवाना एवं सी.एम.आई. सतीश वर्मा आदि रेल्वे के अधिकारी/कर्मचारी साथ थे।
इन्दौर रेल्वे स्टेशन पर समिति को पाई गई कमियांे के बारे में रेल्वे के महाप्रबंधक एवं डी.आर.एम. को लिखा गया है।
संलग्न चित्र:- निरीक्षण के समय का।
भवदीय
कृष्णा उपाध्याय
सदस्य,
झेड.आर.यू.सी.सी. मुम्बई