रोज गाँधी नगर गुजरात इंदौर से जाने वाली शांति एक्सप्रेस अब केवल अहदाबाद तक जाएगी।
जितेन्द्र कुमार जयंत, पीआरओ रेलवे
गुजरात के गांधीनगर रेलवे स्टेशन पर निर्माण कार्य चल रहा है जिसका असर इंदौर से चलने वाली कई ट्रेनों पर भी पडा है। रोज गांधी नगर तक इंदौर से जाने वाली शांति एक्सप्रेस अब केवल अहमदाबाद तक जाएगी। अहमदाबाद से गांधी नगर तक ये गाड़ी आज से 19 तारीख तक निरस्त रहेगी।
पिछले एकसाल से गांधी नगर रेलवे स्टेशन पर विकास कार्य चल रहा है। इसको लेकर वहां समय-समय पर कई ट्रेने बंद कर दी जाती है। इंदौर से प्रतिदिन चलने वाली शांति एक्सप्रेस भी इससे प्रभावित हुई है। शांति एक्सप्रेस पहले गांधी नगर तक जाती थी। जिसे अब केवल अहमदाबाद तक कर दिया है। आगामी 30 अप्रैल तक रेलवे ने जो टाईम-टेबल घोषित किया है, उसके अनुसार आज से 19 तारीख तक शांति एक्सप्रेस अहमदाबाद से गांधी नगर तक निरस्त रहेगी। इसके अलावा गांधी नगर मेमो ट्रेन और अहमदाबाद-गांधी नगर मेमो ट्रेन को भी निरस्त कर दिया है। जब तक गांधी नगर स्टेशन का कार्य पूर्ण नहीं हो जाता तब तक ट्रेनों में इसी तरह के बदलाव होते रहेंगे। आज से अहमदाबाद से गांधी नगर तक शांति एक्सप्रेस निरस्त होने की पुष्टि रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी जितेन्द्र कुमार जयंत ने की है।